Basti News Today || ग्रामीणों नें सास बहू पर लगाया गरीबों के हक पर डाका डालने का आरोप, एसडीएम व डीएसओ से की शिकायत
On
Bahadurpur Basti News 2024 || सरकार के लाख प्रयासों के बाद भी अंत्योदय व पात्र गृहस्थी के लाभार्थियों के हक पर कोटेदार डाका डाल रहे हैं। ताजा मामला विकास क्षेत्र बहादुरपुर के ग्राम पंचायत सर्रैया बुजुर्ग का है। जहां उचित दर विक्रेता पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कोटेदार द्वारा अंगूठा लगवाकर राशन नहीं दिया जा रहा है और न ही मशीन से निकलने वाली पर्ची ही दिया जा रहा है। नाराज ग्रामीणों ने लामबंद होकर एसडीएम बस्ती सदर व जिला पूर्ति अधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए दोषी कोटेदार के विरुद्ध कार्यवाई की मांग किया है।
बता दें सरकार की पहल पर जरूरत मंदों को पहुचने वाले राशन में घटतौली को रोकने के लिए अभी हाल में ही ई-पास मशीन से कोटेदारों के कांटे को लिंक किया गया। कांटा लिंक होने के बाद मशीन से जितना यूनिट का बाॅयोमीट्रिक सत्यापन होगा, उतने ही राशन की तौल किया जा सकेगा किन्तु राशन वितरण में यह व्यवस्था लागू होने के बाद भी कोटेदार मनमानी तरीके से गरीबों के हक पर डाका डालने का काम कर रहे हैं। हालांकि विभाग भी कम नहीं है, शिकायत होने बाद भी उच्च अधिकारी जांच के नाम पर महज खानापूर्ति करते हुए ऐसे कोटेदारों को खुला संरक्षण देते हैं।
बुधवार को बहादुरपुर विकास क्षेत्र के सरैया वुजुर्ग गांव निवासी दिनेश, मुनक्का, प्रेमसागर, बदामा देवी, लीला देवी व रामबलेसर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एसडीएम सदर व जिला पूर्ति अधिकारी के दफ्तर पहुंच अपना विरोध दर्ज कराते हुए एक शिकायती पत्र सौंपा। अधिकारियों को दिए शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि उचित दर विक्रेता अनीता यादव पिछले दो माह से अंगूठा लगवाकर राशन वितरण नहीं कर रही हैं। राशन मांगने पर उनके देवर व अन्य परिजन द्वारा गाली गलौज किया जाता है। बातचीत में दिनेश ने बताया कि अंगूठा लगाते समय कांटे पर राशन तो तौला जाता है किन्तु उस समय न देकर बाद में बुलाया जाता है। साथ ही मशीन से निकलने वाली पर्ची भी यह कह कर नहीं दिया जाता कि इस पर्ची का क्या करेंगे? दुबारा जाने पर उनके परिजन अभद्रता करते है। उचितदर विक्रेता की सास जो कि वर्तमान ग्राम प्रधान हैं इसलिए शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाई कोटेदार के विरुद्ध नहीं हो रही है।
मामले में उचितदर विक्रेता सर्रैया बुजुर्ग अनीता यादव का कहना है कि शिकायत पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर किया गया है इसमें कोई सच्चाई नहीं है। वहीं वितरक निरीक्षक बहादुरपुर शालिनी ने बताया कि जब बिना राशन कांटे पर रखे अंगूठा ही नहीं लगता तो कैसे राशन न देने की शिकयत किया जा रहा है यह समझ से परे है। मामले की जांच किया जायेगा यदि शिकायत में सच्चाई मिलती है तो उचितदर विक्रेता के विरूद्ध कार्यवाई किया जायेगा।
About The Author
Related Posts
Latest News
Ojha Alignment Center Basti UP || कार के टायर्स को कब कराएं व्हील एलाइनमेंट और रखें सेफ, आएं ओझा एलाइनमेंट सेंटर
25 Apr 2024 07:12:34
Ojha Alignment Center Basti UP || आपके कार के टायर्स का पूरी तरह से ख्याल रखना भी उतना ही जरूरी...