मिशन प्रेरणा को प्रभावी बनाने हेतु आधार शिला, ध्यानाकर्षण, शिक्षण संग्रह मॉड्यूल को आत्मसात करें शिक्षक : डायट प्राचार्य

कलवारी, बस्ती। परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता सुधार के लिए मिशन प्रेरणा कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए शिक्षक संकुल बैठक आयोजित किया गया।
शनिवार को कुदरहा ब्लॉक के संविलियन विद्यालय पाऊं में हुए शिक्षक संकुल बैठक में शिक्षक संकुल के कार्य एवं दायित्व, ससमय डीसीएफ भरना, छात्रों के अभिभावकों के मोबाइल में अधिक से अधिक दीक्षा व रीड एलांग एप्प पार्टनर कोड के साथ डाउनलोड करना, ई पाठशाला-2, सैट-2 परिणाम के डी और ई श्रेणी के छात्रों का ग्रेडिंग कर उपचारात्मक शिक्षण के माध्यम से सुधार करना सहित बारह बिंदुओं पर चर्चा की गई ।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे डायट प्राचार्य कृपाशंकर वर्मा ने कहा कि आधार शिला, ध्यानाकर्षण, शिक्षण संग्रह मॉड्यूल को आत्मसात करें। जिससे मिशन प्रेरणा को प्रभावी बनाया जा सके।
इस अवसर पर डाइट के वरिष्ठ प्रवक्ता एमए अंसारी, बीईओ कुदरहा अंजनी कुमार सिंह, शिक्षक संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रभान चौरसिया, अजीत कुमार गुप्ता, मोहम्मद वसीम, अनूप सिंह, डॉ सुनील कुमार यादव, अर्चना द्विवेदी, रोहित सिंह, विजयपाल, भूपेंद्र चौधरी, फूलचंद, राहुल राव, राजकुमार, सौरभ कुमार, जय राम, सदानंद, अवधेश कुमार, गोल्डी, शिखा मिश्रा, तारामती सहित तमाम शिक्षक संकुल मौजूद रहे।