इंजीनियर बीरेन्द्र कुमार मिश्र ने बट्टूपुर में पहुंचकर व्यक्त की शोक संवेदना

कप्तानगंज। कप्तानगंज विधानसभा के ग्रामसभा बट्टूपुर में विंध्यराम मिश्र के बेटे की निधन सूचना मिलते ही समाजसेवी इंजीनियर बीरेन्द्र कुमार मिश्र ने पहुंचकर शोक संवेदना।
इंजीनियर बीरेन्द्र कुमार मिश्र ने विंध्यराम मिश्र के बेटे की निधन सूचना पर उनके घर पहुंचकर शोकाकुल परिवार के बीच पहुंच कर सान्तवना एवं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर सुखराम गोंड गुडू तिवारी अवनीश तिवारी अंशुमान तिवारी विवेक मिश्रा राणा ओझा पंकज पटेल मौजूद रहे।