अंतरजनपदीय तबादले का बस्ती के 504 शिक्षकों को मिलेगा लाभ, जनपद में 4 हजार पद रिक्त
बस्ती। बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादले की प्रक्रिया शुरू करने का लाभ बस्ती के पांच सौ शिक्षकों को ही मिल पाएगा। हालांकि इसके लिए एक हजार से अधिक परिषदीय शिक्षकों ने पंजीकरण कराया था। मार्च में काउंसिलिग के बाद तबादले की प्रक्रिया शुरू होती इससे पहले ही कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन शुरू हो गया और यह प्रक्रिया रोक दी गई। ऐसे में न तो यहां तैनात शिक्षक मनचाहे जनपदों में स्थानांतरित हो सके और न ही गैर जनपदों से शिक्षक यहां आ पाए। अब जब मुख्यमंत्री ने तबादला शुरू करने की अनुमति दे दी है। तो शिक्षकों ने इसके लिए एक बार पुनः जोर आजमाइश तेज कर दिया है।
बता दें नए शैक्षणिक सत्र में शिक्षकों को अंतरजनपदीय स्थानांतरण की सुविधा दी गई थी। जनपद के 1006 शिक्षकों ने स्थानांतरण के लिए पंजीकरण कराया था। लेकिन 644 आवेदन ही प्राप्त हुए थे। विभिन्न त्रुटियों के चलते 141 आवेदन को अस्वीकार कर दिया गया था। केवल 504 शिक्षक ही स्थानांतरण प्रक्रिया के मानक पर खरे पाए गए थे। इनकी काउंसिलिग और प्रमाणपत्रों के सत्यापन की कार्रवाई 15 मार्च तक पूरी कर ली गई थी। शिक्षकों के स्वास्थ्य परीक्षण की प्रक्रिया चल रही थी तभी कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन शुरू हो गया।
बस्ती में शिक्षकों के चार हजार पद रिक्त
वहीं विभाग की मानें तो बस्ती जनपद में कुल 1747 प्राथमिक और 639 जूनियर मिलाकर 2384 विद्यालय थे। 311 प्राथमिक विद्यालयों का संविलियन होने के कारण वर्तमान में विद्यालयों की संख्या घटकर 2071 हो गई है। प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों का सृजित पद 6177 के सापेक्ष तैनाती 3177 की है। यानी 3500 शिक्षकों का पद रिक्त हैं। जूनियर में सृजित पद 2150 के सापेक्ष तैनाती केवल 1650 की है। इसमें 500 शिक्षकों का पद रिक्त हैं। कुल मिलाकर परिषदीय विद्यालयों में चार हजार शिक्षकों की अभी और जरूरत हैं।
About The Author
बस्ती। बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादले की प्रक्रिया शुरू करने का…