अनियंत्रित बाइक सवार डिवाडर से टकराकर घायल
कप्तानगंज बस्ती, फोरलेन पर सोमवार की भोर में भी कोहरे का कहर कायम रहा। जिसके चलते विगोरा के पास जहां अनियंत्रित कार डिवाइडर पर चढ़ गई वहीं फैजाबाद से बस्ती की तरफ जा रहा मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची इंजॉय की एंबुलेंस ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना सोमवार की भोर में करीब 3:00 बजे की बताई जा रही है। बताया जाता है किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होकर अयोध्या से बस्ती की तरफ जा रहा मोटरसाइकिल सवार कोहरे के चलते अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर लगे संकेतांक पोल से टकराया और जख्मी हो गया। गंभीर अवस्था में घंटों डिवाइडर पर पढ़ा रहा। राहगीरों ने इसकी सूचना एनएचआई को दी सूचना पर पहुंची एनएचआई की एंबुलेंस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। घर की पहचान राहुल कुमार पुत्र कृपाशंकर निवासी खलवा थाना कप्तानगंज जिला बस्ती ग्रुप में हुई। थानाध्यक्ष हरैया सर्वेश राय ने बताया कि दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी। लेकिन एनएचआई की एंबुलेंस ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया था
About The Author
कप्तानगंज बस्ती, फोरलेन पर सोमवार की भोर में भी कोहरे का कहर कायम रहा। जिसके…