आत्मनिर्भर भारत योजना उद्यमियों के लिये बड़ा अवसर- संजय प्रताप जायसवाल
बस्ती । विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ‘आत्मनिर्भर भारत योजना’ के अन्तर्गत बस्ती जनपद में 20 लाख रूपये का ऋण वितरित किये जाने, ‘एक जनपद एक उत्पाद योजना’ के प्रशिक्षार्थियों को उनके व्यवसाय से सम्बन्धी उन्नत टूल किट दिये जाने के रचनात्मक पहल की सराहना करते हुये कहा है कि इससे लघु उद्यमियों के जीवन को नया आकाश मिलेगा।
रूधौली विधायक संजय प्रताप के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के असनहरा गांव के दिनेश कुमार, विजय कुमार, दिलीप कुमार, रमेश कुमार, नीतेश कुमार, अजय कुमार, संजय कुमार, हरिश्चन्द्र, राकेश कुमार, दुखीराम और चन्द्र प्रकाश को योजना का लाभ मिला है। विधायक संजय प्रताप ने कहा कि प्रयास होगा कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ विधानसभा क्षेत्र के पात्रों तक अनिवार्य रूप से पहुंचे। इस दिशा में निरन्तर पहल जारी है।
About The Author
बस्ती । विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ‘आत्मनिर्भर भारत योजना’ के…