आपदा प्रबंधन में प्रशिक्षित स्काउट गाइड मेम्बर स्थानीय प्रशासन के सहयोग से साबित करेंगे अपनी उपयोगिता-प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त
उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड प्रादेशिक मुख्यालय महानगर लखनऊ के तत्वावधान में आपदा प्रबंधन स्काउट गाइड टास्क फोर्स का विशेष प्रशिक्षण सीएमईटी संस्थान में चल रहे प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए
कैप्टन प्रकाश चंद्रा ने कहा कि प्रशिक्षण से प्राप्त जानकारी का सही इस्तेमाल करना ही प्रशिक्षण का वास्तविक उद्देश्य होता है,प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशिक्षित टीम मेम्बर अपने जनपदों में स्थानीय प्रशासन के सहयोग से आपदा एकीकृत सर्विस केंद्र की स्थापना का प्रयास करेंगे।
जनपदीय आई टी कोऑर्डिनेटर स्काउट बस्ती कुलदीप सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण के
प्रशिक्षण सत्र में आज फायर फाइटिंग,भूकम्प,अग्नि शमन यंत्र आदि के सम्बंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
टास्क फोर्स टीम में लीडर ट्रेनर जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड,जिला गाइड कैप्टन सत्या पांडेय,डीओसी केशरी मिश्रा,जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट एवं जनपदीय स्काउट शिक्षक कुलदीप सिंह,जिला संगठन कमिश्नर स्काउट अमित कुमार शुक्ल,जिला संगठन कमिश्नर गाइड सानिया अहमद,स्काउट मास्टर अमर चंद्र वर्मा,स्काउट मास्टर वीपी आनन्द,स्काउटर सतेन्द्र कुमार चतुर्वेदी,राम कुमार निषाद,राजमन शर्मा,नेहा गुप्ता,शालिनी गुप्ता,रीतिक सोनी प्रथम,रीता सिंह,अनूप कुमार,दीपक अवस्थी,
मो. आरिफ,विपिन कुमार,रीतिक सोनी द्वितीय,संदीप प्रजापति, सुम्बुल खातुन,सायमा अहमद,सृष्टि गुप्ता, शिवानी गुप्ता,प्रिया निषाद,अलिना खातुन आदि की सहभागिता रही।
About The Author
उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड प्रादेशिक मुख्यालय महानगर लखनऊ के तत्वावधान में आपदा…