आशा शोषण बंद हो न्यूनतम मानदेय तय हो-प्रदेश अध्यक्ष
रश्मी सिंह ,जानकी पाण्डेय, ब्लाक अध्यक्ष व शैलेन्द्री प्रभारी जिलाध्यक्ष नामित
हरैया। आशा अधिकार मंच उ.प्र.के बैनर तले हर्रैया स्थिति कोहले सम्मयमाता मंदिर पर आशा बहुओं का माषिक बैठक हुआ जिसमें संगठन विस्तार व आशा सम्स्या को लेकर व्यापक चर्चा हुआ बैठक में सर्व सम्मति से शैलेन्द्री श्रीवास्तव को प्रभारी जिलाध्यक्ष ,रश्मी सिंह को ब्लाक अध्यक्ष हर्रैया, अंजनी पाण्डेय को ब्लाक अध्यक्ष विक्रमजोत तथा शैल बर्मा को प्रभारी अध्यक्ष कप्तानगंज पद पर नामित किया गयाइसी क्रम में श्वेता सिंह,पूनम सिंह,अमरावती मिश्रा व फातिमा को ब्लाक उपाध्यक्ष हर्रैया, अनीता सिंह को ब्लाक उपाध्यक्ष विक्रमजोत, उमा शुक्ला को सचिव हर्रैया जबकि दीपमाला,आरती त्रिपाठी,को मंत्री चुना गया इसी क्रम मैं जिला कार्यकारिणी हेतु सुमित्रा बर्मा ,नीलिमा मिश्रा,सीमा त्रिपाठी, रीता चौरसिया को जिला उपाध्यक्ष, अनुसुइया त्रिपाठी को जिला महामंत्री व कैसरजहां, स्नेहलता त्रिपाठी,सुनीता यादव,को जिला मंत्री नामित किया गया बैठक में आशाओं द्वारा मानदेय भुगतान लम्बित रखने,प्रसव कार्य में संलग्न आशाओं के रात्रि निवास हेतु प्रबन्ध न होने तथा अनेक योजनाओं के प्रचार प्रसार का मद भुगतान न होने की बात उठाई गई प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामाजी ने एक पखवारे में समस्या समाधान न होने की दशा में उच्चाधिकारियों से वार्ता करने की बात करते हुए कहा कि किसी भी दशा में आशा उत्पीड़न नहीं होना चाहिए उन्होंने कहा कि जहां अकुशल श्रमिक व मनरेगाकर्मी प्रतिदिन 350मजदूरी पाते हैं सफाई कर्मी एक हजार प
रतिदिन पाते हैं वहीं हमारी स्वास्थ्य कर्मियां सौ रूपये से भी कम पाती हैं ऐसे में हम आशाओं के सम्मानजनक मानदेय न्युनतम दस हजार करने हेतु संघर्षरत हैं और यह अधिकार हम लेकर रहेंगें संरक्षक दिनेश सिंह ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए ब्लाक ईकाई को एक पखवाड़े में व जिला ईकाई को एक माह में बैठक कर कार्यकारणी गठित करने का निर्देश दिया इस मौंके पर सैकडों की संख्या में उपस्थिति आशाबहुओं ने काम से पीछे नहीं हैं हम वेतन न हो दस से कम का गगनभेदी नारा लगाया।
About The Author
रश्मी सिंह ,जानकी पाण्डेय, ब्लाक अध्यक्ष व शैलेन्द्री प्रभारी जिलाध्यक्ष नामित हरैया। आशा अधिकार मंच…