कप्तानगंज पुलिस द्वारा दो शातिर चोरो को चोरी के सामान के साथ किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देश के क्रम मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष विकास यादव मय टीम द्वारा थाना कप्तानगंज,थाना नगर,थाना हर्रैया ,थाना कोतवाली के अभियोगो का सफल अनावरण करते हुए आज दिनांक 08.10.2020 को चोरी के सामान के साथ रैकवार मोड तिराहे के पास से दो शातिर चोरो को किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरणः-
1.अरविंद कुमार पुत्र स्वर्गीय सुभाष साकिन गणेशपुर दखिन द्वारा थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती उम्र करीब 20 वर्ष
2. वसंत कुमार पुत्र राजेश कुमार साकिन दुबौला थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती उम्र करीब 22 वर्ष
बरामदगी का विवरणः
एक अदद प्लेट, एक अदद मछली, एक अदद सुपारी, एक अदद नारियल, 3 जोड़ी पायल, 2 जोड़ी बिछुआ सफेद धातु, एक जोड़ी बाली, दो अदद अंगूठी ,एक जोड़ी झुमकी, 2 अदद चैन पीली धातु व 25980 रुपये नगद ।
.
अभियुक्तो से पूछताछ करने पर बताये कि अरविंद कुमार, बसंत कुमार, अनुराग दुबे उर्फ अंशु जो पिपरैला गांव थाना नगर का रहने वाला है, तीनों लोग साथ मिलकर दिन में घूम कर क्षेत्र में रेकी करते हैं और दिन रात जब भी मौका मिलता है हम लोग चोरी करते हैं।अभी कुछ घंटे पहले हम लोगों ने कई जगह चोरी किए हुए रुपए तथा सामानों का बंटवारा किया है और अनुराग दुबे उर्फ अंशु और सामान लेकर यहां से गए हैं। घटना कारित करने के संबंध में पूछा गया तो बताएं कि आप के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में दिनांक 27.09. 20 को दिन में ही ग्राम गोविंद पारा से रुपए और इसी दिन ओझागंज गांव से रुपए एवं गहने चोरी किए थे तथा दिनांक 19.09.20 को हम तीनो लोग मिलकर गंगापुर गांव में 3 घरों में जंगला तोड़कर चोरी किए थे। जिसमें एक घर से गहने और पैसे मिले थे तथा दो घरों में से कुछ नहीं मिला था तथा थाना नगर के गोटवा गांव में 15.09.20 की रात में सटे दो घरों में पीछे के रास्ते से छत पर चढ़कर खिड़की की ग्रिल को तोड़कर घर में घुसकर चोरी किए थे। जिसमें एक घर से पैसा और दूसरे घर से गहना मिला था तथा दिनांक 20.03.20 को थाना कोतवाली के महरीखावां मोहल्ला में बंद घर में बाहर से दरवाजे की कुंडी काटकर तथा अंदर अलमारी का लॉकर तोड़कर गहना चोरी किए थे तथा दिनांक 16.09.20 को थाना हरैया की गजानन ढाबा के सामने बिजरा गांव में बंद पड़े मकान में पीछे से जालीनुमा बंद दरवाजे को तोड़कर चोरी किए थे। जिसमें पैसा तथा गहना मिला था। चोरी किए गए पैसों से हम तीनों लोग रोज खाते पीते थे और अपनी आवश्यकता की चीजें खरीदते थे।सभी जगह चोरी किए गए गहनों और पैसों में बटवारा के बाद जो पैसे और गहने हम लोगों के पास हैं। वह गोटवा से चोरी किए गए पैसे में से 5480 रुपए तथा 1 जोड़ी वाली एक अंगूठी ,एक जोड़ी झुमकी है तथा कोतवाली के महरीखावां मोहल्ला गांधी नगर से चोरी किए गए सामान से 2 जोड़ी पायल और एक अंगूठी 2000 रुपए नगद वहां की है तथा हरैया से चोरी किए गए पैसे में से 4500 वहां का है तथा हम दोनों ने ही चोरी किया था वहां पर हमारे साथ अनुराग दुबे उर्फ अंशु नहीं था तथा कप्तानगंज थाना क्षेत्र में गंगापुर गांव से चोरी किए गए गहनों में एक प्लेट, एक मछली, एक सुपारी, एक नारियल तथा एक चैन और 7000 रुपए वहां के हैं तथा ओझा गंज गांव से चोरी किया गया 1 जोड़ी पायल, 2 जोड़ी बिछुआ सफेद धातु, एक अदद चैन पीली धातु और 3000 रुपए नगद वहां का है तथा गोविंद पारा गांव से चोरी किए गए रुपए 4000 वहां का है और सब जगह चोरी किए गए कुछ पैसे और गहने अनुराग दुबे उर्फ अंशु के पास हैं।
*घटना जिनका सफल अनावरण किया गया*-
1.मु0अ0सं0 240/2020 धारा 454,380 IPC थाना हर्रैया जनपद बस्ती ।
2.मु0अ0सं0 140/2020 धारा 457,380 IPC थाना कोतवाली जनपद बस्ती ।
3.मु0अ0सं0 179/2020 धारा 457,380 IPC थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती ।
4.मु0अ0सं0 172/2020 धारा 457,380 IPC थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती ।
5.मु0अ0सं0 201/2020 धारा 457,380 IPC थाना नगर जनपद बस्ती ।
About The Author
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देश के क्रम मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध…