करंट की चपेट में आने से 10 वर्षीय बालक की मौत
परसरामपुर थाना क्षेत्र के इमलिया गांव में रविवार की देर रात करीब 8 बजे ननिहाल आया दस वर्षीय बालक शौच को जाते समय बाड़ में लगे तार में प्रवाहित विद्युत की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया और सीएचसी पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । छावनी थाना क्षेत्र के गौरिया नयन गांव निवासी अखिलेश यादव 10 पुत्र स्वर्गीय राम अभिलाष अपनी ननिहाल थाना क्षेत्र के इमलिया गांव आया था । जहां रात को व शौच के लिए निकला था कि गांव के विनोद कुमार सिंह पुत्र भारत सिंह ने सब्जियों को जानवरों से बचाने के लिए लोहे के तार का बाड़ लगा रखे थे और उसमें विद्युत प्रभावित था । अचानक अखिलेश तार की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया । जानकारी होने पर परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । सूचना पर पहुंची परशुरामपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की। वहीं अखिलेश के चाचा नन्द किशोर की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की है ।
About The Author
परसरामपुर थाना क्षेत्र के इमलिया गांव में रविवार की देर रात करीब 8 बजे…