किशुनपुर गांव में गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा
विकास खंड दुबौलिया क्षेत्र के किशुनपुर गांव में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा की शुरूआत गुरूवार को गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकालकर किया गया।पूरे कस्बे में भ्रमण कर महिलाओ ने लोगों को कथा स्थल पर आने का संदेश दिया।
गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा का शुभारंभ किशुनपुर गांव से निकलकर ऐतिहासिक धर्मस्थल बाबा रामनिहाल दास कुटी के पोखरे पर पहुची।वहा भगवान की पूजा अर्चना कर कथा वाचक पंड़ित राम नयन तिवारी के वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद महिलाओं ने कलश में पांच नदियों का जल से भरे पोखरे से कलश में जल भरा।कलश को सिर पर रखकर प्रभु का स्मरण करते हुए भक्ति मय वातावरण में भक्ति संगीत के साथ नृत्य करते कथा स्थल तक लाई।इस दौरान कलश यात्रा को देखने के लिए लोगों ने घरों की छत से देखने पर मजबूर हो ग़ए।बार-बार एक मधुर स्वर संगम रूपी फिजा में गूंज रहा था राधे गीत का गुंजन हो रहा था।कलश यात्रा समापन होने के बाद कथा की शुरूआत कर दी गई है।कलश यात्रा में मुख्य यजमान रामभेज यादव,रामधीरज,डॉ अजय यादव सुधा एकेडमी ,सुजीत,सोनू,राजेश यादव,शारदा देवी,बिंदुसुधा यादव,मंजू देवी,जानकी यादव,नीलम,राधा यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहेI
About The Author
विकास खंड दुबौलिया क्षेत्र के किशुनपुर गांव में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा की शुरूआत…