कुदरहा में बीएलओ की तैनाती को लेकर हेराफेरी, पहुंची शिकायत
कुदरहा, बस्ती। जिले के कुदरहा विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत अकेला कुबेरपुर में बीएलओं को हटाने और नये की तैनाती कराने को लेकर होड़ लगी है। वहीं वर्तमान बीएलओ ने आरोप लगा है कि वर्तमान प्रधान ओटर लिस्ट से नाम घटाने व बढ़ाने के लिये हमे हटवा कर अपने चचेरे भाई के लड़के को कराने का प्रयास कर रहे हैै। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
बता दें अकेला कुबेरपुर गांव निवासनी राधिका देवी ने लिखित शिकायत पत्र के माध्यम से एसडीएम सदर व एडीओ पंचायत कुदरहा को अवगत कराया कि मेरा नाम बीएलओ सूची में अंकित था और हाल ही में ब्लाक सभागार में प्रशिक्षण लेने के पश्चात अभिलेख भी मिला था। कार्य भी शुरू कर दी थी। लेकिन अभिलेखीय कार्य हेतु ब्लाक मुख्यालय पर एडीओ पंचायत कार्यालय पहुंची तो बैठे बाबू ने बताया कि आप की ड्यूटी कट गयी और आप के स्थान पर रोजगार सेवक राहुल कुमार का हो गया है। अब कार्य भी वही करेगा। कारण पूछने पर जब कोई नही बताया तो मैं एसडीएम सदर से मिलकर पूरी बात अवगत करायी। जिस पर साहब ने एडीओ पंचायत कुदरहा का जांच करने के निर्देश दिये है। लेकिन साहब अभी जांच करने नहीं पहुंचे। राधिका देवी ने बताया कि यह सब ग्राम प्रधान करा रहे है। जब मै कार्य करूंगी तो सही सही करूंगी इसी लिये हमें हटाकर रोजगार सेवक को कराना चाह रहे है। जिससे वह चहेते लोगों का नाम बढायेगा और काटेगा।
गांव के प्रदीप चौहान, सतीश, अम्बिका,राम बहादुर, प्रमोद, राम पारस, बीरेंद्र, राम भवन, बलवंत,राम तीरथ, राम गोपाल, रामकरन, अनिल सहित दर्जनों लोग एडीओ पंचायत कार्यालय का चक्कर काट रहे थे। लोगों ने कहा कि यदि बीएलओ बदला गया तो बड़े पैमाने पर गलत तरीके से नाम बढ़ाने व घटाने का कार्य होगा।
इस संबंध में एडीओं पंचायत कुदरहा घनश्याम मिश्र ने बताया कि बीएलओं हटाने का कार्य हमारा नही है। हटाने व रखने का कार्य तहसील प्रशासन का है। रही बात जांच की तो एसडीएम साहब द्वारा जांच मिला है। जिले पर मीटिंग होने के कारण आज जांच नही कर पाया। शीघ्र ही जांच कर आख्या प्रेषित कर दूंगा।
About The Author
कुदरहा, बस्ती। जिले के कुदरहा विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत अकेला कुबेरपुर में बीएलओं को…