कुदरहा लालगंज मार्ग को हथियांव चौराहे के पास ग्रामीणों नें उच्चीकरण का किया मांग
कुदरहा, बस्ती। जिले के कुदरहा विकास क्षेत्र अंतर्गत निर्माणाधीन कुदरहा लालगंज मार्ग पर हथियांव कला चौराहे के पास मार्ग को उच्चीकरण करण करने की मांग जो लेकर समाजवादी पार्टी सैनिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष गंगा प्रसाद यादव की अगुआई में ग्रामीणों नें जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन देते हुए मार्ग के उच्चीकरण की मांग की है।
ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि निर्माणाधीन कुदरहा लालगंज मार्ग पर मनवर कुआनो नदी अति नजदीक होने के कारण बरसात के मौसम में नदी का थोड़ा सा जल स्तर बढ़ने पर संपर्क मार्ग पर पानी चढ़ जाता है। जो कि जिला मुख्यालय राष्ट्रीय राज्य मार्ग एवं राम जानकी मार्ग को जोड़ने का मुख्य रास्ता है। कहा कि हर रोज इस मार्ग से होकर सैकड़ों गांव के लोग आवागमन करते हैं।
अनुरोध किया गया है कि क्षेत्रीय समस्याओं को ध्यान में लेते हुए इस मार्ग को लालगंज पुल से हथियांव कला के बीच कम से कम डेढ़ मीटर ऊंचा करते हुए एक पुलिया के निर्माण करवाया जाए। जिससे बरसात के मौसम में आवागमन बाधित ना हो।
यह भी पढ़े
डिवाडर से टकराकर चौकीदार सहित एक की दर्दनाक मौत
कुसौरा के झिनकू लाल त्रिवेनी राम इंटर कालेज के सामने की घटना
बीती रात लगभग 9:30 की घटना
जिला अस्पताल में दोनों की हुई मौत
कलवारी।
कलवारी से बस्ती मार्ग पर कुसौरा बाजार के झिनकू लाल त्रिवेनी राम इंटर कालेज के सामने बीती रात 9:30 बजे के करीब बाइक सवार दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्वुलेंस से जिला अस्पताल में भेजा। जहां एक की तुरन्त मौत हो ग्ई वही दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई।
नगर थाना क्षेत्र के रमवापुर पाठक निवासी कृष्णा भवन पुत्र झिनकान 30 वर्ष चौकीदार व गूजे पुत्र राम अधार 55 वर्ष स्पेल्डर यूपी 51पी 7392 से कलवारी की तरफ से कुसौरा बाजार जाते समय देर शाम करीब 9:30 बजे अनियांत्रित होकर डिवाडर से टकराकर घायल हो गये। घटना की सूचना पर पहुंचे आसपास के लोगों ने एम्वुलेंस को सूचना देने के साथ पुलिस को सूचना दी।
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्वुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। जहां कृष्णा भवन चौकीदार की मौत हो गई। वही इलाज के दौरान गूजे की भी मौत हो गई। पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है।
मौत की सूचना से मचा हड़कम्प
नगर थाना क्षेत्र के रमवापुर पाठक निवासी दो लोगों की सड़क दुघर्टना में मौत होने से पूरे गांव में हड़कम्प मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है।
गांव निवासी कृष्णा भवन पुत्र झिनकान व गूजे पुत्र राम आधार की मौत की सूचना से हड़कम्प मचा हुआ है। परिवार का रो-रोकर बुराहाल है। जानकारी के अनुसार कृष्णा भवन नगर थाने पर चौकीदार थे। उनके तीने बच्चे अंश 8,पीहू 3,तन्नू तीन माह है। वही गूंजे दो बेटे व एक बेटी है। जिसमें चन्द्र प्रकाश 33 पिन्टू 26 वर्ष हैI
About The Author
कुदरहा, बस्ती। जिले के कुदरहा विकास क्षेत्र अंतर्गत निर्माणाधीन कुदरहा लालगंज मार्ग पर हथियांव…