खड़ंजा निर्माण में भ्रष्टाचार जिलाधिकारी को भेजा शिकायत पत्र

– बहादुरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत करमी बुजुर्ग का है मामला
बहादुरपुर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत करमी बुजुर्ग में खड़ंजा निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। जिसकी शिकायत खण्ड विकास अधिकारी से जिलाधिकारी तक की गयी है। भैंसहटी निवासी बलजीत ने खण्ड विकास अधिकारी व जिलाधिकारी को किये गये शिकायत में लिखा है कि भैंसहटी गांव के राम शंकर के घर से ग्राम पंचायत के लक्षमनपुर तक खड़ंजा लगना था। जिसके लिए कार्य शुरू हुआ निर्माण कार्य पूरा होने के पहले भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया और आधे रास्ते काम रूक गया। प्रधान व सचिव की मिली भगत से धन का बंदरबांट कर लिया गया। जब उनसे कार्य पूरा कराने के लिए कहा जाता है तो इधर उधर की बांते करते है।
इस संबन्ध में ग्राम पंचायत अधिकारी गिरिजा अम्रपाली ने कहा कि बरसात व त्योहार के कारण कार्य रूका था शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा। ग्राम प्रधान बाबूराम ने बताया कि जिनका खेत बगल वे सब कह रहे है जमीन नपवाकर खड़ंजा बनवाये जिसके कारण कार्य रूका हुआ है। दो तीन दिनो कार्य पुनः शुरू हो जायेगा।
About The Author
– बहादुरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत करमी बुजुर्ग का है मामला बहादुरपुर ब्लाक क्षेत्र…