गांजा के साथ एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बस्ती।पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी हरैया के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पैकोलिया रामानंद भारती के नेतृत्व में आज दिनांक 02/10/2020 को उपनिरीक्षक अजय भारती मयहमराह संदिग्ध व्यक्ति/ देखभाल क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे तो बेलभरिया बाज़ार जा रहा था तो जयराम के घर से पहले नहर पुलिया पर एक व्यक्ति बैठा दिखाई दिया जैसे ही हम पुलिस वालों को वह देखा तो भागने लगा हम पुलिस द्वारा दौड़ा कर पकड़ लिया गया चेक किया गया तो उसके पास से झोले में काले रंग के पन्नी में 600 ग्राम नाजायज गाजा बरामद किया गया मुo अo संo 128/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया।
*अभियुक्त का संक्षिप्त विवरण* – दीनानाथ शर्मा पुत्र स्वo रामाअदन शर्मा थाना पैकोलिया जनपद बस्ती
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास*
1- मुo अo संo128/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना पैकोलिया जनपद बस्ती
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का विवरण*
1- उपनिरीक्षक अजय भारती 2- कांस्टेबल रवि यादव
3-हेड कांस्टेबल गणेश दत्त मिश्रा थाना पैकोलिया जनपद बस्ती
About The Author
बस्ती।पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा…