गुंडाकुवंर में गोष्ठी आयोजन कर किसानों को कृषि ऋण का हुआ वितरण
छावनी। गांधी जयंती के अवसर पर शुक्रवार को पीएनबी की अमोढ़ा शाखा की तरफ से ग्राम सभा गुंडाकुवंर में ग्रहक गोष्ठी आयोजन कर किसानों को कृषि ऋण, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना आदि का लाभ दिया गया।
बैंक के मुख्य प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने कहा कि पीएनबी दो अक्टूबर से ग्राम संपर्क अभियान कर्यक्रम का शुभारंभ किया है। इस अभियान के तहत बैंक के लोग गांवों में जाकर ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाओं लाभ दिलाएं गें। साथ ही ग्राहकों से बैंक की बेहतर सुविधाओं हेतु सुझाव भी साझा करें गें।
शाख प्रबंधक अमित पांडेय ने बताया कि गुंडाकुवंर के ग्राहक गोष्ठी में आशिक अली, उदयभान, माताप्रसाद, शिवपाल, मंगल, शिवकुमार सहित चौदह लाभार्थी किसानों को 24 लाख रूपये का कृषि लोन देने के लिए चयनित किया गया। इसके अलावा पात्रता के आधार पर 70 लोगों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, 12 लोगों अटल पेंशन योजना, 38 लोगों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना का लाभ दिया गया। गोष्ठी में पहुंचे लोगों में हैंड सेनेटाइजर तथा मास्क भी वितरित किया गया। इस मौके पर कृषि अधिकारी रविशंकर पाल, रामकुमार, अखिलेश गौड़, सुजीत कुमार, देवी प्रसाद, राजेश कुमार, रामधनी, अरविंद सिंह, रमेश सिंह, जेपी तिवारी आदि मौजूद रहे।
About The Author
छावनी। गांधी जयंती के अवसर पर शुक्रवार को पीएनबी की अमोढ़ा शाखा की तरफ से…