गुणवत्ता विहीन सड़क मरम्मत का ग्रामीण ने किया विरोध मिली धमकी
कलवारी, बस्ती। मंगलवार को छब्बीस लाख रुपए से मरम्मत होने वाले गायघाट कस्बा स्थित ऐतिहासिक राम जानकी मार्ग से गौरा रोहारी जाने वाली तैंतीस सौ मीटर सड़क के गुणवत्ता विहीन मरम्मत कार्य को लेकर ग्रामीणों ने कड़ा विरोध किया। सामाजिक कार्यकर्ता रामेंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मंगलवार को एक सप्ताह पूर्व मरम्मत हुई सड़क को हाथ से उखाड़ कर घटिया मरम्मत की सच्चाई से क्षेत्र वासियों को रूबरू कराया। रामेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि घटिया निर्माण रोकने को लेकर सड़क के ठेकेदार और उनके आदमी जान माल से मारने की धमकी दे रहे हैं। धमकी से संबंधित ऑडियो क्लिप और प्रार्थना पत्र थानाध्यक्ष कलवारी को सौंपा जा चुका है। हालांकि सड़क के ठेकेदार आरोप को निराधार बता रहे हैं।
एक सप्ताह पूर्व शुरू हुए सड़क मरम्मत कार्य को ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाते हुए मंगलवार को रोक दिया। जिसकी सूचना पर पहुंचे लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता महेश वर्मा ने बताया कि ठेकेदार व कर्मचारियों की लापरवाही से गुणवत्ता विहीन लगभग 200 मीटर सड़क मरम्मत कार्य को फिर से उखड़वाकर मानक के अनुसार कार्य करवाया जाएगा। इससे पूर्व मानक विहीन हो रहे मरम्मत कार्य का विरोध कर रहे क्षेत्र के रामेंद्र त्रिपाठी, राम सुरेश सोनकर , भैरो प्रसाद मिश्रा,सूर्य नारायण मिश्रा,उमेश त्रिपाठी आदि का कहना है कि सप्ताह भर से हो रहे सड़क मरम्मत कार्य को गुणवत्तापूर्ण करने का निवेदन किया। लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के चलते मरम्मत कार्य रोकना पड़ा जिसके बाद हमें जान माल की धमकी दी जा रही है।
इस सम्बन्ध में लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता महेश वर्मा ने बताया कि पूर्व में जलजमाव के कारण सड़क का कुछ हिस्सा बहुत जर्जर हो चुका था। करीब दो सौ मीटर सड़क मरम्मत कराया जा चुका है। मौके पर जांच किया हूं। मरम्मत हो चुके सड़क को उखाड़ कर दुबारा मरम्मत कराया जाएगा।
About The Author
कलवारी, बस्ती। मंगलवार को छब्बीस लाख रुपए से मरम्मत होने वाले गायघाट कस्बा स्थित ऐतिहासिक…