गौरव ने बढ़ाया क्षेत्र का गौरव, लोगों ने दी बधाई
बस्ती। विक्रमजोत ब्लाक अंतर्गत पावड़ गांव निवासी गौरव पुत्र मोहनलाल कनौजिया का चयन आईआई टी जी मे होने से लोगों मे खुशी की लहर दौड़ गई। क्षेत्र के तमाम लोगों ने उनके घर जाकर बधाई दी है।
क्षेत्र के पावड़ निवासी गौरव ने प्रारंभिक शिक्षा कक्षा एक से दस तक स्वामी विवेकानंद शिक्षा निकेतन फूलडीह एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा 2019 में संत तुलसीदास इंटर कालेज बस्थनवा से उत्तीर्ण किया इनका चयन 2020 मे IITJEE मे होने पर गांव में खुशी की लहर दौड़ है।इनके चयन पर क्षेत्र के बलराम सिंह, बजरंग बिहारी पान्डेय, सुनील सिंह काका, रज्जू प्रसाद, नन्दलाल, अशोक यादव, राम सागर यादव, द्वारका प्रसाद, शिवा गुप्ता, अजीत तिवारी, राघवेंद्र मौर्या, राम गोपाल गुप्ता, अरमान अली, बबलू सेंठ, सहदेव जायसवाल, श्याम शंकर पाल आदि लोगों ने इनके घर जाकर बधाई दी है।
About The Author
बस्ती। विक्रमजोत ब्लाक अंतर्गत पावड़ गांव निवासी गौरव पुत्र मोहनलाल कनौजिया का चयन आईआई टी…