घायल को अस्पताल ले जा रही स्कॉर्पियो पलटी तीन घायल
परशुरामपुर। थाना क्षेत्र के परसा लकड़मंडी मार्ग पर वेरता गांव के पास शनिवार की सुबह करीब 9 बजे परशुरामपुर कस्बे से अयोध्या जा रहा बाइक सवार रोडवेज की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया । सूचना पर पहुंचे परिजन घायल कस्बा निवासी श्याम जी पुत्र राम अवतार को लेकर निजी स्कॉर्पियो से अस्पताल ले जाने के लिए रवाना हुये अभी वह थाना क्षेत्र के अरजानीपुर के पास पहुंचे थे कि तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर हवा में उछलते हुए सड़क के किनारे बने एक मकान की दीवार से टकराकर गन्ने के खेत में जा गिरी । जहां स्थानीय लोगों की मदद से वाहन का शीशा तोड़कर लोगो को बाहर निकाला गया । जिसमें रबी पटवा व उनका भांजा राज पटवा भा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परशुरामपुर पहुंचाया गया जहां तीनों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने श्री राम चिकित्सालय रेफर कर दिया ।जहां श्याम जी की हालत बिगड़ती देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया।
यह भी पढे
कुदरहा क्षेत्र के युवक अनियांत्रित बाइक सवार पेड़ से टकराकर घायल
दुबाैलिया बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्र के राम जानकी मार्ग पर डिंगरापुर गेट के पास शाम को करीब 6 बजे अनियंत्रित बाइक सवार पेड़ से टकराकर घायल हो गये।
कुदरहा के बाबू टेगरिया गांव निवासी राम अवतार व राहुल बाइक से जा रहे कि राम जानकी मार्ग डिंगरापुर गेट के पास पहुंचते ही अनियंत्रित होकर पेड़ से भिड़ गए। जिससे दोनों लोग घायल हो गये। आसपास के लोगों ने पहुंचकर दोनों को उठाकर परिजनों को सूचना थी। लोगों ने बताया कि गलीम रहा कि दोनों युवकों को हल्की चोटे आई। इस दौरान लोगों की भीड़ लगी रही।
युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मचा हड़कम्प
बस्ती। परशुरामपुर थाना क्षेत्र के हड़ही गांव में एक 18 वर्षीय युवक ने गांव के पूरब बगल बाग में आम के पेड़ से संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता शव मिलने से हड़कम्प मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। परिजन जानवरों को बांधने बाग में पहुंचे तो सूरज पुत्र रामपाल कहार की लटकती लाश देखकर परिवार में कोहराम मच गया । स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
About The Author
परशुरामपुर। थाना क्षेत्र के परसा लकड़मंडी मार्ग पर वेरता गांव के पास शनिवार की सुबह…