चेक क्लीरियंस को लेकर युवको ने बैंक में किया हंगामा
![चेक क्लीरियंस को लेकर युवको ने बैंक में किया हंगामा](https://www.purvanchalsandesh.com/media-webp/2020-10/fb_img_1597079100175-42.jpg)
गौर।बैंक द्वारा चेक की धनराशि का भुगतान न हो पाने से नाराज युवक एसबीआई के गौर शाखा में जमकर हंगामा किया। शाखा प्रबंधक की सूचना पर पहुंची गौर पुलिस में मामला शांत कराया । दोनों पक्षों को थाने ले आई जांच पड़ताल के बाद दोनों पक्षों को छोड़ा दियागया।
शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक की शाखा गौर में दोपहर बाद एक युवक अपने तीन साथियों के पहुंचा।युवक का कहना था कि वह अपना खाता एक माह पहले बंद कराया ।खाते की धनराशि का भुगतान करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया जिस पर बैंक द्वारा नगद भुगतान न करके चेक बना दिया गया । चेक को बड़ौदा यूपी बैंक की शाखा में भुगतान के लिए लगाया लेकिन अभी तक भुगतान नहीं हुआ। जिसको लेकर शाखा प्रबंधक एसबीआई से जांच कराने की मांग की। शाखा प्रबंधक पल्ला झाड़ते हुए युवक से बाहर जाने के लिए कहा । जिसको लेकर दोनों पक्षों में नोकझोंक शुरू हो गई व बैंक में अफरा-तफरी का माहौल हो गया । थानाध्यक्ष पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि किसी पक्ष द्वारा तहरीर नहीं दिया गया बातचीत के द्वारा मामले को सुलझा लिया गया।
About The Author
गौर।बैंक द्वारा चेक की धनराशि का भुगतान न हो पाने से नाराज युवक एसबीआई के…