छात्र-छात्राओं को ड्रेस मिलते ही चेहरों पर आयी मुस्कान
दुबाैलिया, बस्ती। हरैया विकास क्षेत्र के संविलियन विद्यालय पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवम प्राथमिक विद्यालय निदूरी में ड्रेस वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। शनिवार को आजीविका मिशन योजना के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह के द्वारा निर्मित छात्र -छात्राओं के ड्रेस का वितरण ग्राम प्रधान जुबुर अहमद की अध्यक्षता में हुआ। ड्रेस वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ग्राम प्रधान ने कहा कि प्रदेश सरकार परिषदीय विद्यालयो की सुविधा को लेकर गंभीर है। शासन से मिलने वाली सुविधाएं बच्चों को दी जा रही है। कोविड -19 के चलते बच्चों को पहली किश्त में खाद्यान्न व खाते में पैसा भेजा जा चुका है। दूसरी किश्त भी शासन से जारी हो रही है। वहीं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ड्रेस की सिंचाई करने की जिम्मेदारी मिलने से रोजगार मिल रहा है। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान के हाथों से छात्र-छात्राओं को ड्रेस मिलने से उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई। इस मौके परविद्यालय के समस्त स्टॉफ व बच्चे उपस्थित रहे।
About The Author
दुबाैलिया, बस्ती। हरैया विकास क्षेत्र के संविलियन विद्यालय पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवम प्राथमिक…