छावनी पुलिस ने टॉप टेन अपराधी का अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
प्रभारी निरीक्षक सैदागर राय छावनी के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में थाना छावनी पुलिस द्वारा टॉप टेन का अपराधी अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ रात में प्रेम शंकर उपाध्याय पुत्र रामस्वरूप उपाध्याय ग्राम रामगढ़ थाना छावनी को गिरफ्तार किया गया है। जिसे विधिक कार्यवाही के उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा
अपराधिक इतिहास
1-अ0सं096/88 धारा 380/411 ipc थाना छावनी बस्ती।
2-अ0सं0173/90धारा 457/511ipc छावनी।
3-अ0सं076/97धारा 3/25A Act छावनी बस्ती ।
4-अ0सं0265/01धारा 60/63Ex Actछावनी बस्ती।
5-अ0सं0288/05धारा 3/25 A Act छावनी बस्ती।
6-126/10धारा 323/504/506ipc छावनी बस्ती।
7-अ0सं0178/12धारा 3/4 गुण्डा अधि0 छावनी बस्ती
8-अ0सं0230/2020धारा 3/25A Act छावनी बस्ती ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1-श्याम मोहन त्रिपाठी (ssi)
2-उदय नारायण मिश्र (si)
3-संजय कुमार यादव(cont)
थाना छावनी, बस्ती।
About The Author
प्रभारी निरीक्षक सैदागर राय छावनी के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे…