जयन्ती पर याद किये गये देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार बल्लभ भाई पटेल
विभूतियों को मिला सम्मान
बस्ती । 564 रियासतों को एकता के सूत्र में बांध कर अखंड भारत की रचना करने वाले लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल को उनकी 145 वीं जयन्ती पर याद किया गया। सरदार पटेल स्मारक संस्थान के छत्रपति साहू जी सभागार में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुये पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने कहा कि देश को आजाद कराने से लेकर गृह मंत्री के रूप में देश के निर्माण में उनके योगदान से युवाओं को प्रेरणा लेना चाहिये, वे महान नेता थे। किसान के बेटे के रूप में उन्होने उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बावजूद अपनी सुविधा की जगह देश के हितों की चिन्ता किया। ऐसे महापुरूष विरले होते हैं जो संकट में बहादुरी का परिचय देते हुये विजेता बनकर उभरे।
मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी सदर आशाराम वर्मा ने पटेल जी से जुड़े अनेक प्रसंगों पर विस्तार से चर्चा करते हुये कहा कि पटेल का योगदान सदैव याद किया जायेगा। वे ऐसे लौह पुरूष है जिन्होने अनगिनत रियासतों को भारत से जोड़कर देश के भूगोल को समृद्ध किया। संस्थान के महामंत्री डा. वी.के. वर्मा ने आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि पटेल जी का समग्र जीवन देश को समर्पित रहा, नई पीढी को उनके योगदान से प्रेरणा लेते हुये आगे बढना होगा। आज हमारे लिये यह आवश्यक है कि नई पीढी को उनके योगदान से परिचित कराया जाय। धर्मदेव चौधरी डा. आर.पी. वर्मा, प्रेमनाथ चौधरी, प्रेमचन्द्र पटेल पोरस, आर.के. सिंह पटेल, डा. सुरेन्द्र चौधरी, रघुनाथ पटेल, शिव सरन चौधरी, कृष्णनाथ चौधरी, रजनीश पटेल, वृजेश चौधरी, झिनकान चौधरी, सन्तराम चौधरी, मस्तराम वर्मा आदि ने पटेल जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओम प्रकाश चौधरी, संचालन डा. सुरेन्द्र चौधरी ने किया।
इस अवसर पर सरदार पटेल स्मारक संस्थान की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में विशेष योगदान करने वाले आबकारी निरीक्षक उमाशंकर चौधरी, प्रवक्ता राजकीय इण्टर कालेज मीना वर्मा, नीट में 115 वीं रैंक लाने वाली अंशिका पटेल, डिप्टी एसपी विजय कुमार चौधरी को सम्मानित करने के साथ ही अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
इसके पूर्व अतिथियों ने पटेजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । प्रबन्ध कार्यकारिणी एवं साधारण सभा की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा. आलोक रंजन, विजय कुमार सिंह, डा. श्यामनरायन, रामकमल वर्मा, गौरव चौधरी, विद्या सागर चौधरी, सुजीत चौधरी, टी.आर. चौधरी, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रहलाद प्रसाद चौधरी, सुमित्रा सिंह, राजेश्वरी वर्मा, डा. चन्दा सिंह, डा. सुरभि वर्मा, अंसिका पटेल, मनीषा आदि शामिल रहे।
About The Author
विभूतियों को मिला सम्मान बस्ती । 564 रियासतों को एकता के सूत्र में बांध कर…