जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कलेक्ट्रेट कार्यालय तथा मरवटिया सीएचसी का किया आकस्मिक निरीक्षण
बस्ती 24 नवम्बर 2020 सू०वि०, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कलेक्ट्रेट कार्यालय तथा मरवटिया सीएचसी का आकस्मिक निरीक्षण किया। प्रातः 10.00 बजे कलेक्ट्रेट में श्रीमती पुष्पलता पाण्डेय एवं श्रीमती ऊषा चैधरी अनुपस्थित पायी गयी। इनका एक दिन का वेतन बाधित करने के लिए जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। उन्होने सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया कि भविष्य में कार्यालय में समय से उपस्थित रहें।
मरवटिया सीएचसी में निरीक्षण के दौरान आयुष्मान मित्र अनुपस्थित पाये गये। उनका एक दिन का वेतन रोका गया है तथा स्पष्टीकरण तलब किया गया है। अस्पताल में ओपीडी की स्थिति ठीक नही पायी गयी। पूछ-ताछ में पता चला कि डाॅ0 आशीष ओपीडी नही करते है। जिलाधिकारी ने सीएमओ को इनके विरूद्ध कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। एलडीसी कैशजहाॅ उपस्थिति पंजीका पर हस्ताक्षर बनाकर गायब थी। बताया गया कि ये ऐसा प्रतिदिन करती है। इनके विरूद्ध भी कार्यवाही के लिए सीएमओ को निर्देश दिया गया। अस्पताल को कोविड-19 के लिए एल-1 अस्पताल घोषित किया गया है परन्तु यहाॅ अभी तक बेड पर चाॅदर, कम्बल उपलब्ध नही है ब्लोवर की व्यवस्था भी नही है तथा किचन भी प्रारम्भ नही किया गया। उक्त व्यवस्था बनाने के लिए एमओआईसी को निर्देशित किया गया।
सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने विकास भवन के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। यहाॅ गन्ना कार्यालय में शिव कुमार तथा कृष्णानन्द, सहकारिता में सुधान्शू तथा शिवशंकर यादव, नेडा में रामदेव, पंचायत राज विभाग में हीरालाल, ऊषा देवी, किरन गौतम, गिरीजेश सिंह राठौर, गिरीजेश त्रिपाठी, महमूद अता, चन्द्रभान, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग में शिवकुमार पाण्डेय, पुजारी दूबे, सतेन्द्र कुमार यादव, अल्पसंख्यक विभाग में श्रीमती पूजा पाल, अनिल कुमार, राम सुरेश, एकीकृत अनुभाग में श्रीमती कमलेश, श्रीमती शिवकुमारी, मत्स्य विभाग में दिनेश सिंह, अर्थ एंव संख्या में मुहम्मद सिद्दीक, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में एसके सिंह अनुपस्थित पायें गये। इन सभी कर्मचारियों का एक दिन का वेतन बाधित करते हुए अनुपस्थिति के संबंध में स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
————-
About The Author
बस्ती 24 नवम्बर 2020 सू०वि०, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कलेक्ट्रेट कार्यालय तथा मरवटिया सीएचसी का…