जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री स्ट्रीट बेण्डर योजना में धीमी प्रगति पाये जाने पर जताया असंतोष,स्पष्टीकरण तलब
बस्ती।।प्रधानमंत्री स्ट्रीट बेण्डर योजना में धीमी प्रगति पाये जाने पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बस्ती,नगर पंचायत बभनान,बनकटी तथा हर्रैया का स्पष्टीकरण तलब किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने पाया कि नगर पालिका बस्ती में 3440 लक्ष्य के सापेक्ष 912 लाभार्थियों का ऋण आवेदन पत्र बैंको को भेजा गया है, 363 का ऋण स्वीकृत किया गया है, जो कि लक्ष्य से काफी कम है।
इसी प्रकार बभनान में 286 लक्ष्य के सापेक्ष 249 ऋण आवेदन पत्र बैंको को भेजा गया है, केवल 21 आवेदन पत्र स्वीकृत किए गये है। बनकटी में 411 लक्ष्य के सापेक्ष 161 ऋण आवेदन पत्र बैंको को भेजा गया है और मात्र 14 आवेदन पत्र बैंक द्वारा स्वीकृत किए गये है। हर्रैया में 183 लक्ष्य के सापेक्ष 184 आवेदन पत्र बैंक को भेजा गया हैं परन्तु एक भी ऋण स्वीकृत नही किया गया है। इस खराब स्थिति पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त किया है तथा 03 दिन के अन्दर अधिशासी अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब किया है। रूधौली में 403 के लक्ष्य के सापेक्ष 95 फार्म बैंको को भेजे गये है, जिसमें से 40 ऋण आवेदन पत्र स्वीकृत किए गये है।
उन्होंने निर्देश दिया है कि योजना को सफल बनाने के लिए अभियान चलाकर ऋण वितरण कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना है। इसके द्वारा ढेला, खोमचा, रेहड़ी वाले ऋण प्राप्त करके अपना व्यवसाय आगे बढा सकते है। शासन द्वारा बार-बार इस योजना में अधिक से अधिक पथ विक्रेताओं को ऋण दिये जाने का निर्देश दिया जा रहा है। इसमें शिथिलता पाये जाने पर दोषी अधिकारी-कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में अधिशासी अधिकारी अखिलेश त्रिपाठी, लीड बैंक के उप प्रबन्धक ए0 आनन्द, आशुतोष तिवारी, प्रेम प्रकाश पटेल, ई-डिस्ट्रीक मैनेजर सौरभ द्विवेदी उपस्थित रहें।
About The Author
बस्ती।।प्रधानमंत्री स्ट्रीट बेण्डर योजना में धीमी प्रगति पाये जाने पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने…