ट्रक की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत
परशुरामपुर थाना क्षेत्र के परसा लकड़मण्डी मार्ग पर शुक्रवार को दिन में करीब 1:30 पर जमौलिया गांव के पास ट्रक व बाइक की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार करीब 26 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गयी ।स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया । युवक की पहचान पैकोलिया थाना क्षेत्र के दुलारपुर गांव निवासी वीरेंद्र कुमार पुत्र त्रिलोक कुमार के रूप में हुयी जो घर से अयोध्या अपने रिश्तेदारी में जा रहा था। मृतक अपने माता पिता का एकलौता पुत्र था और उसकी शादी हो चुकी थी अभी उसके बच्चे नहीं हैं । पिता दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं । घर के चिराग की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया । पत्नी व मां का रो रो कर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह का कहना है कि दुर्घटना कर भाग रहे ट्रक को पकड़ कर कब्जे में ले लिया गया है ।
About The Author
परशुरामपुर थाना क्षेत्र के परसा लकड़मण्डी मार्ग पर शुक्रवार को दिन में करीब 1:30…