ट्राली से टकराकर बाइक सवार घायल
परशुरामपुर थाना क्षेत्र के पटखापुर कोहराएं मार्ग पर शुक्रवार की देर शाम करीब 7 बजे एक तेज रफ्तार बाइक सवार अनियंत्रित हो कर बस्थनवां गांव के पास खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से जा घुसा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । सूचना पर पहुंचे परिजन , स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय अयोध्या ले गये । घायल की स्थिति गम्भीर बतायी जा रही है । घायल की पहचान थाना क्षेत्र के रानीपुर बस्थनवां गांव निवासी राजकुमार 36 पुत्र घिर्राऊ के रूप में हुई। चर्चा है कि घटना के समय बाइक चालक नशे की हालत में बाइक चला रहा था और ट्रैक्टर चालक ट्राली खड़ी करके किसी ब्यक्ति से बात कर रहा था।
सड़क हादसे में चार घायल
छावनी के राम जानकी तिराहे पर सड़क हादसे में राहगीर समेत 4 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलो को छावनी पुलिस ने इलाज के लिए एम्बुलेंस से हॉस्पिटल भेजा।
थाना क्षेत्र के जितियापुर में वैवाहिक समारोह में शामिल होने जा रहे हर्रैया थाना क्षेत्र के बड़गाँव निवासी शिवकरन पुत्र राम दवन की बाइक में अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। बाइक की चपेट में आकर छावनी थाना क्षेत्र के सेवरलाला निवासी विशाल सिंह पुत्र शंकर सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गए। एक अन्य हादसे में कस्बे से घर जा रहे सिरौली बाबू निवासी राम कुबेर मौर्या पुत्र राम बहोर मौर्या व एक अन्य व्यक्ति को आज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया।
About The Author
परशुरामपुर थाना क्षेत्र के पटखापुर कोहराएं मार्ग पर शुक्रवार की देर शाम करीब 7…