ट्रेलर की ठोकर से मवेशी की मौत, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
दुबौलिया, बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्र के राम जानकी मार्ग पर बसन्तपुर में ट्रेलर के ओवर टेक करते समय खूटे पर बंधी मावेशी को ठोकर मार दिया। जिससे मौके पर मावेशी की मौत हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है।
दुबौलिया पुलिस को दिए तहरीर में दयाराम चौहान पुत्र चौहान श्रीराम चौहान निवासी बसन्तपुर ने लिखा है कि मेरा मकान राम जानकी मार्ग पर स्थित हैI मकान पर खूटे से मावेशी बंधी थी कि सुबह 6 बजे मे करीब ट्रेलर यूपी 65 एचटी 9797 ने तेज रफ्तार से ओवर टेकिग करते समय मावेशी मो टक्कर मार दी। जिससे मावेशी की मौके पर मौत हो गई। ट्रेलर छावनी की तरफ फरार हो गया।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया।
कसैला बाबू के पास बाइक सवार गडढे में गिरकर घायल
दुबौलिया,बस्ती। दुबाैलिया थाना क्षेत्र के राम जानकी मार्ग पर कसैला के पास सड़क पर बने गड्ढे में बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिरकर घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने युवक को उठा कर विशेषरगंज निजी अस्पताल में पहुंचाया जहां इलाज हो रहा है।
राम जानकी मार्ग पर राजीव यादव पुत्र उमाशंकर 32 वर्ष निवासी मसकिनवा जनपद गोण्डा विद्युत विभाग में खम्भा लगाने का कार्य करते है। शाम को बाइक से जा रहे थे कि कसैला बाबू के पास सड़क पर बने गड्ढे में अनियंत्रित होकर गिरकर घायल हो गये। मौके पर मौजूद लोगों ने इलाज के लिए विशेषरगंज पहुंचाया। जहां इलाज हो रहा हैI
लोगों का कहना है कि रामजानकी मार्ग का चौड़ीकरण हो रहा है सड़क निर्माण वालों ने बीच बीच मे सड़क खोद दिए है। जिससे सड़क के बीचों -बीच कई जगह गड्ढे हो गए है। आये दिन उन गढ्ढो में लोग गिर जाते है। लोगों ने सड़क पर बने गढ्ढो को भरवाने की मांग की है।
About The Author
दुबौलिया, बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्र के राम जानकी मार्ग पर बसन्तपुर में ट्रेलर के…