डीएम ने वृद्ध आश्रम में बांटी मिठाई
बस्ती। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने सपरिवार समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित वृद्ध आश्रम में रविवार की शाम पहुंच कर वृद्धजनों के साथ दीपावाली की खुशियां बांटी।
अधिकारियों ने उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना की, साथ ही मिठाई फल आदि का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने वृद्धजनों के अनुभव भी सुने कुछ लोगों ने गीत गाकर दोनों अधिकारियों को दीपावली की शुभकामना दी। इस अवसर पर अतुल शुक्ला, धर्मेंद्र पांडे, बीबी पांडे एवं आश्रम के वृद्धजन उपस्थित रहे।
तहसील दिवस मंगलवार को
बस्ती। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सदर तहसील में 17 नवम्बर को प्रातः 10.00 बजे से आयोजित होगा। यह जानकारी एसडीएम सदर आशाराम वर्मा ने दी है। इसमें सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है।
About The Author
बस्ती। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने सपरिवार समाज कल्याण विभाग…