डेवडाड़ बुढ़वा बाबा मन्दिर पर विधायक रवि सोनकर ने गरीबों को खाद्य सामग्री किया वितरित
गायघाट। शुक्रवार को महादेवा विधायक रवि सोनकर ने कुदरहा ब्लाक के डेवडाड़ स्थित बुढ़वा बाबा मन्दिर परिसर में आए हुए सौ लोगों खाद्य सामग्री वितरित किया। साथ ही मास्क का भी वितरण किया।
लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक रवि सोनकर ने कहा कि लाकडाउन के चलते सबसे अधिक समस्या मजदूर वर्ग को है। हांलाकि सरकार गरीबों को मुफ्त गैस, मुफ्त राशन सहित तमाम सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। हम सभी की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि जिले में कोई गरीब भूखा न रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि कि जब-तक इस वैश्विक महामारी से देश को मुक्ति नहीं मिलती तब तक इस महामारी से निपटने के लिए सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चौबीस घंटे निस्वार्थ भाव से खड़े होकर सेवा कार्य करते रहें।
इस मौके पर मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि मोहंती बाबा, पंकज शुक्ला, पिंटू बाबा, महंथ पाल, श्रुति कुमार अग्रहरि, आलोक त्रिपाठी, रवि पांडेय, राम ललित यादव, मनोज पासवान, प्रेम चौधरी, मनीष त्रिपाठी, बिष्णु दत्त शुक्ल, अयोध्या सिंह, कमलेश यादव, सत्यराम सोनकर, बुद्धिराम सोनकर सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
About The Author
गायघाट। शुक्रवार को महादेवा विधायक रवि सोनकर ने कुदरहा ब्लाक के डेवडाड़ स्थित बुढ़वा बाबा…