दिल्ली से लॉकडाउन में घर आये प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका
दुबौलिया, बस्ती। कोरोना महामारी के दौरान सरकार द्वारा लाकडाउन लगाने के कारण घर आये प्रेमी के घर प्रेमिका दिल्ली से प्रेमी के घर आ धमकी और प्रेमी के घर रहने की जिद करने लगी।
मामला दुबौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव का है। गांव निवासी युवक दिल्ली मे फ्लाई का काम करता था।दिल्ली मे किराये का कमरा ले कर रहते था। जहां पर मकान मालिक की बेटी से उस की आँखे चार हो गई। बात आगे बढती इस से पहले कोरोना महामारी की वजह से लाकडाउन लग जाने के कारण प्रेमी मार्च माह मे अपने घर चला आया तब से घर पर ही रह रहा था। इस दौरान प्रेमिका की प्रेमी की बात फोन पर होती रहती थी। शुक्रवार की सुबह प्रेमिका दिल्ली से अपने प्रेमी के घर दुबौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में आ धमकी और अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद करने लगी। प्रेमिका का कहना है कि अब हम प्रेमी के साथ ही रहेगे। अपने माॅ बाप के घर नही जायेगे। परिवार का कहना है की अब जब की लडकी अपनी मर्जी से मेरे घर आ गई है तो रहे। लेकिन शादी व कार्ट मैरेज कर ले नही तो बाद मे हमारे लडके को फंसा दे।
About The Author
दुबौलिया, बस्ती। कोरोना महामारी के दौरान सरकार द्वारा लाकडाउन लगाने के कारण घर आये…