दिव्यांगजनों को विभागीय योजनाओं की दी गई जानकारी सहायक उपकरण के लिए किया गया चिन्हित
कुदरहा/ बस्ती। जिला दिव्यांगज जन सशक्तीकरण विभाग व जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र द्वारा बुधवार को दिव्यांगजनो हेतु मेडिकल असेस्मेंट व सहायक उपकरण शिविर का आयोजन विकास खण्ड मुख्यालय कुदरहा में किया गया। शिविर में दिव्यांगजनों के सहायक उपकरण के लिएं चिन्हित किया गया। दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए 8 लोगो ने पंजीकरण कराया। जिसमें जिला व ओपेक चिकित्सालय बस्ती के विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा दिव्यांगजनों का परीक्षण कर 05 लोगो का दिव्यांगता प्रमाण- पत्र बनाया गया तथा मानसिक विकलांगता वाले 1 विकलांग को मेडिकल परीक्षण हेतु गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर किया गया तथा दृष्टि विकलांगता वाले 2 लोगो को जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर किया गया। ट्राई साइकिल व बैशाखी के लिए 15, इलेक्ट्रॉनिक रिक्शा के लिए 04, स्मार्ट फोन व छड़ी के लिये 4 लोगो को चिन्हित किया गया।
शिविर में दिव्यांग पेंशन, शादी प्रोत्साहन पुरस्कार योजना, सहायक उपकरण योजना, कुष्ठावस्थावस्था पेंशन, करेक्टिव सर्जरी व स्वावलम्बन कार्ड की जानकारी दी गई। डी0डी0आर0सी0 के साइक्लोजिस्ट राधेश्याम चौधरी, फिजियोथेरेपिस्ट सुनील कुमार, शिवमूर्ति यादव, जयप्रकाश ने सहयोग किया। राम सुभग, घरभरन, अमरनाथ, संतकुमार, राजू शर्मा, तारावती, अजय कुमार ने प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया। सुकेश कुमार, जोखन, रेशम, बुद्धू, अवधेश, बलकेश, चन्द्रावती, राजू, रामसमुझ, विजयकुमार, किशन लाल, जितेंद्र कुमार, एजाज अहमद, बदलू सहित अन्य दिव्यांगजनो ने सहायक उपकरण के लिए आवेदन किया। ज़िला चिकित्सालय के नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डाक्टर यस0यस0 कन्नौजिया, ओपेक चिकित्सालय कैली के आर्थो सर्जन डाक्टर आनंद गुप्ता, लिपिक उमेश चौधरी ने परीक्षण किया। नेत्र सर्जन व मानसिक चिकित्सक तथा सी0एम0ओ0 द्वारा कैम्प के लिए नामित नोडल चिकित्सक के न आने के कारण विकलांग प्रमाण पत्र नही मिल पाया।
=======
इसे भी पढ़े
तंमचा दो जिन्दा कारतूस व गांजा के साथ दो गिरफ्तार
कलवारी। कलवारी थाना क्षेत्र के रामजानकी मार्ग पर पांऊ चरकैला मोड़ के पास कलवारी पुलिस ने गश्त के दौरान मंगलवार की देर रात 11 .50 बजे एक पर बाइक दो सवार ब्यक्ति के पास से एक तमंचा दो जिंदा कारतूस व 750 ग्राम गांजा के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
कलवारी थाना क्षेत्र के उपनिरीक्षक बिजय कुमार की टीम ने गश्त के दौरान रात्रि मे संदिग्ध वाहन व ब्यक्ति के चेकिंग के दौरान पांऊ चरकैला मोड़ पर चरकैला की तरफ से एक बाइक सं U.P 43AS 5383 से दो लोगों को आते देख रोका और तलाशी के दौरान बाइक चला रहे युवक के पास से एक तमंचा दो जिंदा कारतूस व पीछे बैठे युवक के पास से झोले मे 750 ग्राम गांजा बरामद किया।पूछताछ मे उसने अपना नाम सर्वेश व बिरीश पुत्र दामोदर निवासी रामप्रसाद ज्ञानीपुर थाना मनिकापुर जनपद गोण्डा बताया ।
थानाध्यक्ष कलवारी बिद्धेश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि बरामदगी के आधार पर कार्यवाही की गयी ।
About The Author
कुदरहा/ बस्ती। जिला दिव्यांगज जन सशक्तीकरण विभाग व जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र द्वारा बुधवार…