दुबाैलिया प्रभारी निरीक्षक के अगुवाई में बाइक रैली निकालकर सुरक्षित यातायात की दी गई जानकारी
दुबौलिया बस्ती।दुबौलिया कस्बे में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने यातायात माह के दौरान शनिवार की शाम को बाइक रैली निकालकर लोगों को सुरक्षित यातायात के बारे में जागरूक किया गया।
प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने थाने से धरमूपुर चौराहे तक बाइक रैली निकाल कर लोगों को सुरक्षित यातायात के लिए जागरूक किया।बाइक रैली के दौरान सभी पुलिस कर्मी हेलमेट लगाकर दो पहिया वाहन चलाते नजर आए।इस दौरान प्रभारी निरीक्षक ने कुछ लोगों को हेलमेट पहनने, सुरक्षित रहने के लिए यातायात के दिए निर्देशों का पालन करने की जानकारी देते हुए कहा बाइक चलाते हुए हेलमेट जरूर लगाएं। चार पहिया वाहन वाले भी सीट बेल्ट लगाने का निर्देश दिया ।
इस दौरान एस.आई. नन्दलाल सरोज, मुनीश चंद दूबे,आशुतोष शुक्ल, विजय कुमार सिपाही दयाराम, बिपिन सिंह, श्यामसुंदर आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
सुग्रीव की मित्रता व लंका दहन तक की लीला का कलाकारों ने किया मंचन
दुबौलिया। दुबौलिया के आदर्श राम लीला कमेटी खुशहालगंज में चल रही राम लीला में कलाकारों ने भगवान श्रीराम व सुग्रीव की मित्रता व लंका दहन तक लीला का मंचन किया। कलाकारों ने समाज को संदेश दिया कि भगवान श्रीराम सच्चे मन से याद करने से जरूर मिलते है।
कलाकारों ने दिखाया कि पंचवटी रावण ने साधु का भेष बदलकर माता सीता जी हर ले गया। माता सीता की खोज में निकले प्रभु श्रीराम ने शबरी के कुटी में पहुंचकर जहां माता शबरी के बेर खाये। माता शबरी ने सुग्रीव तक पहुंचने का मार्ग बताया। भगवान श्रीराम ने बालि को मारकर कर महाराज सुग्रीव की मित्रता की। इसके बाद महाराज सुग्रीव की सेना ने माता सीता की खोज में चारों तरफ निकल गई। हनुमान जी से समुद्र को लांघ कर माता सीता जी का पता लगाने के लंका में पहुंच गये। लंका में महाराज विभीषण से माता सीता का पता लगाने के बाद हनुमान जी ने लंका में
आग लगाकर भारी छति पहुंचाया। हनुमान जी ने भवगान राम से सीता जी के बारे में जानकारी देने तक लीला का मंचन कलाकारों ने किया।
आदर्श रामलीला समिति के संचालक अमर बहादुर सिंह, प्रधान विजय शंकर सिंह ,इन्द्रनाथ सिंह ,राजेंद्र सिंह , जीत बहादुर सिंह, शसिंह , राहुल सिंह, जनार्दन सिंह विनोद कुमार वीरेंद्र पाल सिंह विनोद यादव मनोज यादव लल्लू चौधरी आदि उपस्थित रहे।
About The Author
दुबौलिया बस्ती।दुबौलिया कस्बे में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने यातायात माह के दौरान शनिवार…