देवकली बाबू में हनुमान जयंती का कार्यक्रम धूमधाम मना
छावनी। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हनुमान मंदिर देवकली बाबू में हनुमान जयंती का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।। बद्रीनाथ धाम से आये हुए रामपाल जी महाराज ने कार्यक्रम मे श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हनुमान जी रुद्रावतार है किसी न किसी रूप में पूरे विश्व मे विद्द्यमान है और हर पंथ और धर्म के लोग अलग अलग रूपों में पूजते आये है। उन्होंने कहा कि एक बार अंजनी माता ने हनुमान जी से कहा कि तुम्हारे जीवन का धिक्कार है कि तुम्हारे रहते हुए भगवान श्रीराम को रावण को मारना पड़ा तो हनुमान जी ने कहा कि यदि मैं रावण को मारता तो भगवान की महिमा घट जाती । ऐसे अनेक प्रसंग है जिसके वजह से चारो युगों में हनुमानजी की महिमा आज उसी तरह बनी हुई है। कार्यक्रम में आये हुए गोवर्धन मंदिर अयोध्या के महंत मनमोहन दास, बड़े पुजारी राम मिलन दास, मिथला सदन के महन्थ मनीराम दास, कोठारी उर्मिलादास, महात्मा मौनी दास, मणिराम छावनी के भागवत दास, गोवर्धन मंदिर के अधिकारी अर्जुन दास ने भी आये हुए श्रद्धालुओं को हनुमानजी की महिमा सुनाकर अभिसिंचित किया। आयोजक मंडल के रामबहादुर सिंह, राजमणि सिंह, अनिल सिंह, विजय सिंह ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर बासुदेव लाल श्रीवास्तव, उमाशंकर सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव सहित तमाम श्रद्धालू उपस्थित थे।
धार्मिक विधि-विधान से मंदिर में स्थापित की गई माँ लक्ष्मी जी मूर्ति
भव्य निकली कलश यात्रा
बस्ती। दीपावली के पवित्र अवसर पर क्षेत्र के करचोलिया गांव में नवनिर्मित मंदिर में मां लक्ष्मी की प्राण प्रतिष्ठा धार्मिक विधि-विधान के बीच संपन्न हुई I इस दौरान भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।
आचार्य पंडित अर्जुन त्रिपाठी के मधुर मंत्रोचार के बीच मुख्य यजमान पाटेश्वरी प्रसाद चौबे व शिव नाथ चौबे ने अनुष्ठानिक कार्यक्रम संपन्न करवाये I मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व मां की प्रतिमा की करचोलिया से लेकर दुबौली दुबे मां दुर्गा मंदिर तक शोभायात्रा निकाली गई I जिसमें उमडा जन समुदाय माता के जयकारे लगाते हुए वाद्य यंत्रों पर नाच गा कर अपनी प्रसन्नता का इजहार किया।
गलियों से होकर गुजर तो लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका उत्साहवर्धन किया I इस दौरान इस दौरान बच्चों से लेकर बुजुर्गों का उत्साह देखने लायक था I ऐसा लग रहा था कि जैसे उन्हे कोई बहुत बड़ी निधि मिल गई हो I संपूर्ण आयोजन में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पिन्टू सोनकर दिग्विजय चौबे सारजन चौबे बुद्धि सागर दुबे बुधसागर पाठक नीलेश पाण्डेय अनिल राजभर मुकेश शर्मा दीपक शर्मा सम्मी निषाद डब्लू निषाद रामजग निषाद रामकुमार शर्मा पंकज उपाध्याय की प्रमुख भूमिका रही।
About The Author
छावनी। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हनुमान मंदिर देवकली बाबू में हनुमान जयंती…