दो अक्टूबर गाँधी जयंती पर सत्याग्रह करते हुए एक दिवसीय उपवास पर रहेंगे शिक्षामित्र
बस्ती। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के आह्वान पर पूरे प्रदेश में 2 अक्टूबर गाँधी जयंती के अवसर पर सुबह 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक शिक्षा मित्र सत्याग्रह शुरू करते हुए एक दिवसीय उपवास पर रहेंगे। इसी क्रम में बस्ती जिले के शिक्षा मित्र भी गांधी कला भवन में गांधी प्रतिमा के समक्ष उपवास पर रहकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को देंगे।
उक्त जानकारी देते हुए शिक्षामित्र संघ बस्ती जिलाध्यक्ष मुक्तेश्वर यादव नें बताया कि शिक्षामित्र अपने भविष्य को सुरक्षित किये जाने एवं पंचायत चुनाव में लगाई गई शिक्षामित्रों की ड्यूटी का बहिष्कार करते हुए अपनी माँगों को लेकर जनपद के समस्त शिक्षामित्र साथी गांधी कला भवन पर गांधी प्रतिमा पर एक दिवसीय उपवास पर रहते हुए 2:00 बजे माननीय मुख्यमंत्री जी को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपेंगे। उन्होने शिक्षामित्रों को कार्यक्रम में पहुंचकर सफल बनाने की अपील की है।
About The Author
बस्ती। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के आह्वान पर पूरे प्रदेश में 2 अक्टूबर गाँधी…