दो बाइक की भिडन्त में तीन घायल, एक की हुई मौत
परशुरामपुर थाना क्षेत्र के परसा लकड़मंडी मार्ग पर बुधवार की देर शाम करीब 7 बजे रायपुर गांव के पास दो मोटर सायकिलों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । दुर्घटना के बाद पहुंचे स्थानीय लोगों द्वारा 108 एंबुलेंस से दो लोगो को श्री राम चिकित्सालय अयोध्या पहुंचाया गया जिनकी पहचान कल्लू पुत्र ललई व विनोद कुमार पुत्र रामकिशन निवासी रहेली थाना नवाबगंज जनपद गोंडा के रूप में हुयी । जहां चिकित्सकों ने कल्लू को मृत घोषित कर दिया व विनोद को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया । वहीं थाना क्षेत्र के रायपुर निवासी हरिश्चंद्र पुत्र ओमप्रकाश और बब्बू पुत्र राम सुंदर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर पहुंचाया गया जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने घायलों को जिला चिकित्सालय बस्ती के लिए रेफर कर दिया।
About The Author
परशुरामपुर थाना क्षेत्र के परसा लकड़मंडी मार्ग पर बुधवार की देर शाम करीब 7…