नगर थाना परिसर में समाधान दिवस पर आईजी नें सुनी फरियादियों की समस्या, दिया निर्देश
नगर बाजार, बस्ती। जिले के नगर थाना परिसर में शनिवार को समाधान दिवस के अवसर पर पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती अनिल कुमार राय नें फरियादियों की समस्याएं सुनी और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
आईजी नें पुलिस विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारियों जमीनी मामलों में मौके पर जाकर शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करनें का निर्देश दिए। कहा कि जमीनी मामलों में आपसी सामंजस्य से निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। इसमें किसी भी स्तर पर हीलाहवाली क्षम्य नहीं होगी। वहीं मौजूद शिकायत पंजिका का निरीक्षण करते हुए निस्तारित हो चुकी शिकायतों के बारे में दूरभाष पर शिकायतकर्ताओं से बात कर सत्यापन कर जानकारी ली।
कहा कि सभी शिकायतकर्ता अपने शिकायती प्रार्थना पत्र में मोबाइल नम्बर का अवश्य उल्लेख करे। जिससे की शिकायत निस्तारण में लिखें। साथ ही प्रभारी निरीक्षक नगर को जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया।
वहीं थाने के महिला हेल्पडेस्क का निरीक्षण करते हुए महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं स्वावलम्बन के लिए मिशन शक्ति का शिक्षण संस्थानों सहित अन्य महिलाओं से सम्बन्धित स्थलों पर जाकर व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करते हुए मनचलों एवं शोहदों के विरूद्ध कार्यवाही व महिलाओं एवं बालिकाओं के शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिए।
About The Author
नगर बाजार, बस्ती। जिले के नगर थाना परिसर में शनिवार को समाधान दिवस के अवसर…