नेत्र शिविर में लोगो की हुई आंखों की जांच
![नेत्र शिविर में लोगो की हुई आंखों की जांच](https://www.purvanchalsandesh.com/media-webp/2020-11/img-20201120-wa0197.jpg)
परशुरामपुर विकास क्षेत्र के मखौड़ा धाम में शुक्रवार को मख क्षेत्र मित्र मंडल चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से अयोध्या आई हॉस्पिटल द्वारा एक दिवसीय नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 250 लोगों के आंखों की जांच की गई इनमें से 30 मरीजों के आंखों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए। जिन्हें जांच के बाद ऑपरेशन के लिए चिन्हित कर निशुल्क चिकित्सा के लिए नेेेत्र चिकित्सालय बस्ती बुलाया गया। शिविर में नेत्र चिकित्सक डॉक्टर अवधेश पांडेय और डॉक्टर शक्ति कुमार श्रीवास्तव द्वारा लोगों की आंखों की जांच की गई ।इस मौके पर अयोध्या आई हॉस्पिटल के स्टाफ प्रदीप यादव और गोपाल मिश्र के अलावा मित्र मंडल के रामपाल , रामसेवक वर्मा , रक्षा राम वर्मा , अमन मिश्र सहित लोग मौजूद रहे।
About The Author
परशुरामपुर विकास क्षेत्र के मखौड़ा धाम में शुक्रवार को मख क्षेत्र मित्र मंडल चैरिटेबल…