पंचायत भवन और शौचालय को देख भड़के डीपीआरओ सचिवों को नोटिस
गांव में पंचायत भवन और शौचालय का जायजा लेने पहुंचे डीपीआरओ ने पंचायत भवन का जीर्णोद्धार और निर्माण कार्य शुरू ना होने तथा व्यक्तिगत शौचालय की दुर्दशा देख ग्राम पंचायत सचिवों पर भड़क गए और 3 दिन में कार्य आरंभ कराने की कड़ी चेतावनी देते हुए नोटिस जारी की गई
जिला पंचायत राज अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को गौर ब्लाक के केसरई गांव में पहुंच कर पंचायत भवन का निरीक्षण किया गया पंचायत भवन की दयनीय स्थिति देख सचिव पर भड़के गए कि ग्राम निधि खाते में धन होने के बावजूद भी भवन का जीर्णोद्धार क्यों नहीं कराया गया इसके पश्चात पौनी जप्ती गांव में पंचायत भवन का निर्माण शुरू ना होने पर ग्राम वासियों से बातचीत किया गया और निर्माण कार्य में कोई रुकावट ना होने पर भी ग्राम पंचायत द्वारा निर्माण कार्य ना आरंभ कराए जाने पर सचिव को कड़ी डांट फटकार लगाई और नगर पंचायत बभनान में सम्मिलित हो चुकी सोनहटी एवं संथुआ ग्राम पंचायत में व्यक्तिगत शौचालय बनवाने हेतु प्रोत्साहन राशि लिए जाने के बावजूद भी शौचालय निर्माण कार्य ना कराए जाने का जायजा लिया गया लाभार्थियों से बातचीत की गई डीपीआरओ ने रिकॉर्ड के अभाव में यह तय नहीं किया जा सका कि शौचालय निर्माण का पैसा ग्राम पंचायत ने लिया है या लाभार्थी ने लिया है चारों ग्राम पंचायत सचिवों को नोटिस जारी कर 3 दिन के अंदर कार्य शुरू कराने का आदेश कड़ी चेतावनी के साथ दिया गया है कार्य ना शुरू होने पर संबंधित सचिव के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी इस मौके पर प्रभारी सहायक विकास अधिकारी सुभाष चंद्र चौधरी सहित संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव मौजूद रहे
About The Author
गांव में पंचायत भवन और शौचालय का जायजा लेने पहुंचे डीपीआरओ ने पंचायत भवन का…