पुलिस ने 13 लोगों को शांति भंग में किया चालान
पैकोलिया थाना क्षेत्र के भैरोपुर गांव मे पंचायत चुनाव मे दबदबा कायम करने के पूर्व व वर्त्तमान प्रधान के बीच मारपीट हो गयी ।घटना की सुचना पर पहुची पुलिस ने दोनो पक्षो से तेरह लोगो को मौके से गिरफ्तार कर शान्ती भंग के अंदेशे मे जेल भेजा है तथा दोनो पक्षो की तहरीर फर पच्चीस लोगो के बिरूद्ध बलवा व मारपीट की धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत किया है।
जानकारी के अनुसार पैकोलिया थाना क्षेत्र के भरो पुर गांव मे बीती रात उस समय कोहराम मच गया जब पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रधान आमने सामने हो गये दोनो पक्षो मे गाली गलौज व मारपीट हो गयी घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक पक्ष के रामजीत सिंह की तहरीर पर गांव के ही प्रधान प्रतिनिधि काली प्रसाद उर्फ पंडित सिंह ,अमरेन्द्र सिंह, सिंटू उर्फ आनंद , प्रदीप,प्रदीप सिंह, रामकृपाल , विश्वनाथ, बिजयबहादुर, ओमप्रकाश, सूर्यप्रकाश,चंद्रेश सिंह, व एक अज्ञात तथा दूसरे पक्ष के कालीप्रसाद सिह की तहरीर पर उदयभान, रामरंग सिंह, सुभग सिंह , सिकन्दर सिंह, जितेन्द्र सिंह, रघुबर सिंह, गुरुप्रसाद सिंह , बिकास सिंह, सूरज सिंह, राजप्रताप सिंह, बिजय प्रतापज व एक अज्ञात समेत दोनो पक्षो की तरफ से पच्चीस लोगो के बिरूद्ध बलवा , मारपीट, व गाली गुप्ता देने का पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर दोनो पक्षो के तेरह लोगो को शांतिभंग के अंदेशे मे गिरफ्तार कर जेल भेजा है
About The Author
पैकोलिया थाना क्षेत्र के भैरोपुर गांव मे पंचायत चुनाव मे दबदबा कायम करने के…