पोखरा, भीटा पर सार्वजनिक शैचालय निर्माण रोकने की मांग
बस्ती । रूधौली तहसील क्षेत्र के पकरी सोयम निवासी शुभम पाण्डेय ने प्रमुख सचिव राजस्व, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारियों को रजिस्टर्ड पत्र देकर रूधौली विकास खण्ड के ग्राम पंचायत पकरी सोयम में पोखरा और भीटा पर आबादी से दूर सार्वजनिक शौचालय बनवाये जाने को रोके जाने की मांग किया है।
पत्र में शुभम ने कहा है कि ग्राम प्रधान, सचिव जन सुविधा और नागरिकों के इच्छा के विरूद्ध ऐसी जगह पर सार्वजनिक शौचालय बनवा रहे हैं जिसका कोई उपयोग ही नहीं हो सकेगा। यह सरकार और जनता के धन का खुला दुरूपयोग है। पोखरा और भीटे पर शादी विवाह सहित अनेक मांगलिक कार्यक्रम होते हैं। यहां शौचालय बनाये जाने को लेकर ग्रामीणों में रोष है। मांग किया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, व्यायाम शाला, पंचायत भवन के निकट जहां भूमि उपलब्ध है वहीं सार्वजनिक शौचालय निर्माण भी कराया जाय। चेतावनी दिया है कि यदि पोखरे और भीटे पर तत्काल प्रभाव से सार्वजनिक शौचालय बनाने का कार्य न रोका गया तो वे सक्षम न्यायालय में जाने को बाध्य होंगे।
About The Author
बस्ती । रूधौली तहसील क्षेत्र के पकरी सोयम निवासी शुभम पाण्डेय ने प्रमुख सचिव राजस्व,…