फसल अवशेष प्रबंधन हेतु प्रचार वैन रवाना
प्रशिक्षु एसडीएम ने हरी झंडी दिखाकर वाहन को प्रचार के लिए भेजा गांव में
कप्तानगंज,बस्ती।फसल अवशेष प्रबंधन हेतु गांव के किसानों को जागरूक करने के लिए कप्तानगंज विकासखंड मुख्यालय से किसानों के जागरूकता हेतु एक वैन को प्रशिक्षु एसडीएम विनय कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर गांव में प्रचार-प्रसार हेतु रवाना किया।
इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि किसान भाई अपने खेतों से निकलने वाले फसल अवशेष को कुशल प्रबंधन द्वारा खाद तैयार कर अपने खेतों की पोषक तत्वों की पूर्ति कर सकते हैं। खेत में पराली ना जलाएं इससे तमाम प्रकार के प्रदूषण होने होने से पर्यावरण प्रदूषित हो जाता है। यदि कोई किसान खेत में किसी भी प्रकार का अवशेष जलायेगा तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी कृषि सर्वेश सिंह यादव,प्रधान संघ के अध्यक्ष कपिल देव चौधरी, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता मृत्युंजय सिंह,सहज राम,राजेश कुमार ओझा, मारकंडेय मिश्रा,मनोज कुमार ओझा,लालजी तिवारी,रामरक्षा,जय प्रकाश सिंह समेत तमाम किसान उपस्थित रहे।
About The Author
प्रशिक्षु एसडीएम ने हरी झंडी दिखाकर वाहन को प्रचार के लिए भेजा गांव में…