बस्ती:कांग्रेस पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित 05 सूत्रीय ज्ञापन बीडीओ को सौंपा
*डॉ.दीपेंद्र सिंह व अमरदेव सिंह की अध्यक्षता में प्रशिक्षु एसडीएम/बीडीओ कप्तानगंज विनय कुमार सिंह को दिया गया 05 सूत्रीय ज्ञापन*
कप्तानगंज,बस्ती। विकासखंड कप्तानगंज में कांग्रेस के जिला महासचिव डॉक्टर दीपेंद्र सिंह व अमरदेव सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार की दोपहर में राष्ट्रपति को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन प्रशिक्षु एसडीएम/बीडीओ कप्तानगंज विनय कुमार सिंह को सौंपा गया।
जिला कांग्रेस कमेटी बस्ती के महासचिव दीपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में एकत्रित कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सरकार द्वारा पारित किसान बिल,किसानों के साथ हो रहे धोखे,किसानों को चंद पूजीपतियों के हाथ गिरवी रखने सहित किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित पत्र देकर विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।
डॉ. दीपेंद्र ने पत्र के माध्यम से कहा कि सरकार किसानों के ऊपर जो बिल लाई है उसको वापस ले,मंडी समितियों को पुनः वजूद में लाया जाए,न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रणाली लागू लिया जाए,हाथरस की घटना के दोषियों को तत्काल फांसी दी जाए,उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था कायम करने के लिए गुंडाराज को समाप्त किया जाए।
इस तरह के विभिन्न मुद्दों पर कार्यकर्ताओं के साथ ब्लॉक परिसर में पहुंचे कांग्रेस के जिला महासचिव दीपेंद्र सिंह व अमरदेव सिंह ने खंड विकास अधिकारी विनय कुमार सिंह को 05 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इस दौरान मुख्य रूप से बबलू सैनी,अकरम,अंसार, राजेंद्र त्रिपाठी,कमलेश चौधरी, अनिल त्रिपाठी,गया प्रसाद मिश्रा,प्रदीप कुमार मोदनवाल,राम प्रताप सिंह,प्रदीप चौधरी,सत्यम सिंह,अभिषेक सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
About The Author
*डॉ.दीपेंद्र सिंह व अमरदेव सिंह की अध्यक्षता में प्रशिक्षु एसडीएम/बीडीओ कप्तानगंज विनय कुमार सिंह…