बस्ती नगर पालिका क्षेत्र में शुरू हुई आर्थिक जनगणना
बस्ती । कन्टेनमेन्ट जोन छोड़कर कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुये नगरपालिका क्षेत्र में 7 वीं आर्थिक जनगणना का कार्य मोबाइल एप से किया जा रहा है। सभासद परमेश्वर शुक्ल ‘पप्पू’ ने सोमवार को आवास विकास कालोनी में हरी झण्डी दिखाकर आर्थिक जनगणना की शुरूआत किया। कहा कि इससे जो आंकड़े प्राप्त होंगे उसके आधार पर जन कल्याण के लिये भविष्य में योजना बनाने में आसानी होगी।
कॉमन सर्विस सेण्टर (सी.एस.सी.) के जिला प्रबंधक राहुल सिंह और सौरभ गुप्ता ने कहा कि प्रगणक और सुपरवाइजर उद्यमों की सही सूचना दें, आर्थिक गणना में कोई घर छूटने न पाये। यह जनगणना जिलाधिकारी के आदेश के अनुरूप मोबाइल एप के माध्यम से की जा रही है।
आर्थिक जनगणना को हरी झण्डी दिखाकर शुरू करते समय अशोक कुमार श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, मो. शाहिद, अभीजीत श्रीवास्तव, गौरव, सौरभ गुप्ता, ओम जी वर्मा, तनजी नाज, प्रमोद, रवीन्द्र कुमार, अरमान हुसैन, पूजा शहबाज शेख आदि उपस्थित रहे।
About The Author
बस्ती । कन्टेनमेन्ट जोन छोड़कर कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुये नगरपालिका क्षेत्र में…