समीक्षा में जिलाधिकारी ने पाया कि कोविड-19 की जांच के लिए बिना सैम्पल लिए फार्म अपलोड किया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने प्रत्येक सीएचसी के लिए एक-एक नोडल अधिकारी नामित करने का निर्देश दिया है। ये अधिकारी पिछले एक सप्ताह की तालिका विकास भवन कमाण्ड सेण्टर से प्राप्त कर स्थलीय सत्यापन भी करेंगे।
जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी को निर्देश दिया है कि वे कोविड-19 के लिए लाभप्रद आइवरमेक्टीन टेबलेट प्रतिदिन वितरित करें तथा इसकी सूचना प्रतिदिन शाम चार बजे तक कमाण्ड सेण्टर विकास भवन को भिजवाएं। बैठक में सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, सीएमओ डाॅ एके गुप्ता, डाॅ रोचस्पति पाण्डेय, डाॅ फखरेयार हुसेन, डाॅ सीके वर्मा, डाॅ सुषमा सिन्हा, आलोक राय, डाॅ स्नेहिल परमार व अन्य उपस्थित रहे।
जेम पोर्टल से ही होगी आउटसोर्स कार्मिकों की भर्ती
बस्ती। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने जनपदवासियों से अपील किया है कि जनपद में जेम पोर्टल के माध्यम से सभी भर्तियां की जा रही हैं, जो आनलाइन होती है। इसलिए नियुक्ति के संबंध में किसी के बहकावे में न आएं तथा धोखाधड़ी से बचे। नियुक्ति के संबंध मे यदि कोई सम्पर्क करता है तो इसकी सूचना जिला प्रशासन को दें।
जिलाधिकारी ने बताया कि पूर्व में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कर्मचारी तैनात करने की व्यवस्था थी। 18 दिसम्बर 2019 से शासन द्वारा इसमें परिवर्तन किया गया है तथा भारत सरकार द्वारा विकसित गवर्नमेन्ट ई-मार्केटप्लेस (जेम) की व्यवस्था लागू करते हुए मैनपावर जेम पोर्टल से लेने की अनिवार्यता कर दी गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि पूर्व में जारी सभी आदेश निरस्त करते हुए सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि मैनपावर अनिवार्य रूप से जेम पोर्टल से लें। आम नागरिक इसका संज्ञान लेते हुए किसी प्रकार की बहकावे में न आवे तथा धोखाधड़ी से बचें।