बस्ती में नीट परीक्षा में 4 छात्रों ने अपनी प्रतिभा का मनवाया लोहा
बस्ती। नीट परीक्षा में अपराइज टयुटोरियल्स के 4 छात्रों ने सफलता अर्जित किया है। निदेषक ई0 अरुण कुमार एंव ई0 ऋषभ राज ने संयुक्त रूप से बताया कि दरियापुर भानपुर निवासी गोपाल ने 582 देल्हापार निवासी सुहेल सिद्दीकी ने 535 अनुश्री ने 512 और अमन कुमार गौतम ने 384 अंक हासिल किये। विद्यार्थियों के स्वयं के प्रयास और शिक्षकों के कुशल मार्ग दर्शन में छात्रों ने सफलता अर्जित कर जहां कीर्तिमान बनाया है वहीं अपराइज टयुटोरियल्स का भी मान बढा है।
नीट परीक्षा में 4 छात्रों को मिली सफलता पर डा0 रमेष चन्द्र श्रीवास्तव, डा0 एस0 पी0 चौधरी, डा0 के0 के0 सिंह, डा0 अष्वनी कुमार सिंह, महेन्द्र सिंह, मयंक श्रीवास्तव, विवेक चौधरी, अनूप खरे एवं आषीष श्रीवास्तव आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है। अपराईज परिवार के विवेक वर्मा, हरेन्द्र कुमार, कुन्दन कुमार, अखण्ड प्रताप सिंह, महेष चन्द्रा, धीरेन्द्र कुमार , मुकेष कुमार, देवेन्द्र कुमार सिन्हा, राम उजागिर, सतिराम, कृष्ण चन्द्र श्रीवास्तव, दिनेष निषाद सोनम कुमारी, स्वाती श्रीवास्तव, सोनम पाण्डेय, प्रियंका षुक्ला, ष्याम जी, मिथिलेष कुमार, राजेष कुमार, अजय कुमार आदि ने सफल छात्रों के मंगलमय जीवन की कामना करते हुये कहा कि वे चिकित्सा क्षेत्र में उदाहरण बनकर उभरे।
About The Author
बस्ती। नीट परीक्षा में अपराइज टयुटोरियल्स के 4 छात्रों ने सफलता अर्जित किया है। निदेषक…