बहादुरपुर में आत्मा योजना के तहत किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन
बहादुरपुर, बस्ती। बहादुरपुर विकास क्षेत्र के ब्लाक सभागार में मंगलवार को नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एंड टेक्नोलॉजी के सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के अंतर्गत किसान गोष्ठी/फील्ड डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रिटायर्ड एडीओ फसल सुरक्षा जकी अहमद ने किया।
गोष्ठी के दौरान सहायक विकास अधिकारी रामकृष्ण शुक्ल कृषि फसल प्रबंधन पर विस्तार से जानकारी देते हुए फसल अवशेष (पराली आदि) खेत मे न जलाने विशेष अपील की। कहा कि पराली जलाने से खेत की उर्वरा शक्ति समाप्त हो जाती है एवं काफी समय बाद वह भूमि कृषि योग्य बन पाती है।
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष बहादुरपुर परमानंद सिंह, उप संभागी सहायक कृषि अधिकारी हरेंद्र प्रसाद, रामचंद्र चौधरी, सहायक विकास अधिकारी रामकृष्ण शुक्ल, संदीप, मनोज कुमार, सुमित श्रीवास्तव, वीरेंद्र प्रताप, शिवकुमार राममणि, राकेश कुमार, शिवपूजन, क्रांति कुमार, राजेश, जगदीश, आदित्य यादव, हरिभजन, अर्जुन शर्मा, राममगन, मनीष आदि मौजूद रहे।
About The Author
बहादुरपुर, बस्ती। बहादुरपुर विकास क्षेत्र के ब्लाक सभागार में मंगलवार को नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चर…