संसारीपुर चौराहे पर बारातियों के कार में ट्रक की ठोकर से चार घायल, दो को डॉक्टरों ने घोषित किया मृत
कप्तानगंज बस्ती, हाईवे पर गुरुवार की देर रात लालगंज से पैकोलिया थाना क्षेत्र के पिपरा काजी बरात जा रही कि कार में अज्ञात ट्रक ने ठोकर मार दिया। जिससे कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची हरैया पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायलों को कार से निकालकर सीएससी हरैया पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने 2 बारातियों को मृत घोषित कर दिया जबकि दो की स्थिति गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना रात करीब 8:00 बजे हरैया थाना क्षेत्र के संसारी पुर चौराहे की है बताया जाता है कि लालगंज थाना क्षेत्र पैकोलिया थाना के पिपरा का जी गांव में जा रही बरात में कार सवार चार लोग शामिल होने जा रहे थे। बरात की अन्य गाड़ियां आगे निकल गई वैगनआर कार को जैसे चालक ने चौराहे पर बने कट पर मोड़ा तो अयोध्या से गोरखपुर की तरफ जा रही अज्ञात ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे कार में सवार चार लोग कार में फंस गए। सूचना पर थानाध्यक्ष हरैया सर्वेश राय मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सरकारी वाहन व एंबुलेंस से उपचार के लिए सीएससी हरैया पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो अन्य घायलों को चिकित्सकों ने उपचार के लिए आनन-फानन में जिला अस्पताल के लिए भेज दिया। मृतकों की पहचान जनार्दन 40 वर्ष पुत्र तामेश्वर निवासी सोन घटा थाना लालगंज वह बहराइची 35 वर्ष पुत्र छबि लाल निवासी पृथ्वीपुर थाना लालगंज के रूप में हुई मृतक बहराइची सफाई कर्मी बताया जा रहा है जबकि उसके पिता गांव के प्रधान हैं।
About The Author
कप्तानगंज बस्ती, हाईवे पर गुरुवार की देर रात लालगंज से पैकोलिया थाना क्षेत्र के पिपरा…