बेटी के घर रह रहा वृद्ध फंदा लगाकर झूला मौत,पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम भेजा
– पश्चिम बंगाल के नदियां का रहने वाला था
– कलवारी थाना क्षेत्र के खखोड़ा की है घटना
बुधवार को कलवारी थाना क्षेत्र के खखोड़ा गांव में एक अस्सी वर्षीय वृद्ध फंदे से लटक गये जिससे उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार नदिया पश्चिम बंगाल के रहने वाले चैतन्यू मण्डल कलवारी थाना क्षेत्र के खखोड़ा गांव में अपनी बेटी के घर आठ माह से रह रहे थे। बुधवार शाम घर से शौच करने के लिए कह निकले। रात में भोजन के समय तक घर नहीं पहुंचे। उनके बेटी उषा के बेटे अरुण कुमार खोजने के लिए निकले। काफी देर तक उनका कुछ पता नहीं चला। उसके बाद गांव के कुछ लोगों के साथ खेत के तरफ ढूंढने लगे। रात लगभग नौ बजे सिवान में एक चिलबिल के पेड़ से लटकते नजर आये। मृतक के बेटे मधु वर्तमान में सीआरपीएफ कैंप गया में तैनात हैं।
सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष विन्देश्वरी मणि त्रिपाठी ने शव को नीचे उतरावा कर शव का निरीक्षण किया। बताया कि देखने से मौत हैंगिंग के कारण लग रहा है। सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद ही पता चलेगा।
About The Author
– पश्चिम बंगाल के नदियां का रहने वाला था – कलवारी थाना क्षेत्र के खखोड़ा…