बेसिक शिक्षा विभाग ई- पाठशाला के तहत डिजिटल माध्यम से बच्चों तक शिक्षा पहुंंचाने के प्रयास में जुटा
बस्तीI कोविङ -19 के प्रकोप को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ई- पाठशाला के तहत डिजिटल माध्यम से बच्चों तक शिक्षा पहुंंचाने के प्रयास में जुटी है। वाट्सएप, फेसबुक, यू-ट्यूब चैनलों के माध्यम से बच्चों के घर तक शिक्षा पहुंचाने की कोशिश जारी है।
उड़ान प्रतियोगिता का आयोजन प्राथमिक स्तर पर और उच्च प्राथमिक स्तर पर दिनांक 18/06 /2020 को सुबह 10:30 बजे किया जाएगा यूूनीसेफ के सहयोग से सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों के तहत विभाग मेरी उड़ान’ प्रतियोगिता आयोजित करने जा रहा है। महामारी को देखते हुए यह प्रतियोगिता वाट्सएप पर ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।
प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल स्तर के बच्चों के लिए राज्य परियोजना कार्यालय ने अलग-अलग विषय निर्धारित किया है। चित्रकला, लघु कथा लेखन, निष्प्रयोज्य सामग्री के क्राफ्ट निर्माण सहित अन्य प्रतियोगिताएं शामिल हैं। वहीं कथा लेखन अधिकतम शब्दों की सीमा 500 निर्धारित है। एक छात्र किसी एक विषय की प्रतियोगिता में शामिल हो सकता है। यह प्रतियोगिता अब प्रत्येक माह आयोजित की जाएगी लेकिन विषय वस्तु अलग-अलग होगा। वहीं विजेताओं को यूनीसेफ की ओर से ई-सटिर्फिकेट भी उपलब्ध कराया जाएगा।
तीन स्तर पर होगी प्रतियोगिता
ब्लाक स्तर पर चार प्राथमिक व चार उच्च प्राथमिक विद्यालय से बच्चे चयनित किए जाएंगे चारों विषय में*
*इसके बाद जनपद स्तर पर दो-दो। वहीं राज्य स्तर पर जनपद के चार टॉपर बच्चों की सूची भेजनी होगी।
दस जून से 20 सितंबर तक
यह प्रतियोगिता दस जून से बीस सितंबर तक चलेगी।
विषय वस्तु के अनुसार अलग-अलग तिथियों का निर्धारण किया गया है। “वहीं परिणामों की घोषणा भी विषय वस्तु के अनुसार 30 जून से 30 सितंबर तक की जाएगी।
About The Author
बस्तीI कोविङ -19 के प्रकोप को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ई- पाठशाला के तहत…